Dehradun

डोईवाला में “कूड़ा उठान” पर नगर पालिका का बड़ा निर्णय,कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल,लाये नयी व्यवस्था

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा कूड़ा उठान को लेकर आज आयोजित एक मीटिंग में संबंधित कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को निरस्त करते हुये स्वयं कूड़ा उठान की व्यवस्था बनायी जा रही है.
> सभी वाहनों में लगाया जायेगा GPS सिस्टम
> शिकायत/सुझाव के लिए होगा वाट्सएप्प नंबर
> कूड़ा वाहन पर लगी होगी रेट लिस्ट
> सूचना,शिक्षा,संवाद पर पालिका देगी जोर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : अनुश्रवण समिति की पहली बैठक में “बड़ा निर्णय”

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा आज चेयरमैन सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य के संबंध में गठित की गई अनुश्रवण समिति Monitoring Committee की पहली बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के द्वारा किया गया.

अनुश्रवण समिति की पहली बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए समिति के सदस्यों के द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद कूड़ा उठाने के लिए अधिकृत कंपनी जीरोवेस्ट इनकॉरपोरेशन की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

आने वाली 16 नवंबर से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नगर पालिका के द्वारा स्वयं किया जाएगा.

कूड़ा वाहन में GPS व रेट लिस्ट सहित कईं महत्वपूर्ण निर्णय

इस मीटिंग में कूड़ा उठान को लेकर जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कूड़ा उठान के लिए लगाए गए वाहनों में नंबरिंग Numbering का कार्य किया जाएगा सभी वाहनों में Global Positioning System जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.

जनता की शिकायतों के निवारण और सुझाव के लिए इस वाहन में एक शिकायत सुझाव पुस्तिका रखी जाएगी इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा.

कूड़ा उठान के लिए निर्धारित शुल्क की रेट लिस्ट वाहन पर लगाई जाएगी.

समय-समय पर इंफॉर्मेशन ,एजुकेशन ,कम्युनिकेशन एक्टिविटी यानि प्रचार प्रसार का कार्य किया जाएगा.

स्थानीय सुविधा के अनुसार सप्ताह में 1 दिन अवकाश दिया जाएगा.

शादी-ब्याह आदि : “कूड़ा एक्स्ट्रा तो चार्ज भी एक्स्ट्रा”

Extra Charge for Extra Waste

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में घरों में होने वाले शादी-ब्याह जैसे अन्य समारोह में अधिक मात्रा में इकट्ठा होने वाले कूड़े के उठान के लिए स्पेशल वाहन की व्यवस्था की जाएगी जिस पर अलग से शुल्क लगाया जाएगा.

नगर पालिका परिषद में यूजर चार्ज कलेक्शन बढ़ाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है.

नगर पालिका के वार्डो में कूड़ा जहां-तहां फेंकने वालों पर भी नियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

सौंग पुल के दो ओर विभाजित किया पालिका क्षेत्र

आज आयोजित की गई नगर पालिका परिषद की इस बैठक में नगर पालिका क्षेत्र को सौंग पुल के दोनों और दो भागों में बांटा गया है.

जिसके तहत सफाई निरीक्षक सचिन रावत को वार्ड संख्या 2 से वार्ड संख्या 10 तक की सफाई व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है.

जबकि सफाई निरीक्षक परमीत कुमार को वार्ड संख्या 1 के साथ ही वार्ड संख्या 11 से 20 तक का प्रभारी बनाया गया है.

आज बैठक में लिए गए इन सभी निर्णय को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया है चेयरमैन सुमित्रा मनवाल द्वारा कहा गया है कि जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए वह सभी के सहयोग से कार्य करेंगी.

बैठक में ये रहे उपस्थित

अनुश्रवण समिति की बैठक में समिति सदस्य,सभासद मनीष धीमान ,बलविंदर सिंह ,हिमांशु राणा, संगीता डोभाल ,राजेश भट्ट, गौरव मल्होत्रा ,अब्दुल कादिर ,सुनीता सैनी उपस्थित रही.

इनके अलावा नगर पालिका परिषद विभाग के सहायक लेखाकार सतीश चमोली ,सफाई निरीक्षक सचिन रावत और अमित कुमार आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!