
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 त्रिघराट से सभासद गौरव मल्होत्रा के प्रयास रंग लाते दिखायी दे रहे हैं.
आज नगर पालिका में डोईवाला डोईवाला चौक पर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा और 100 फीट की ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जाने के संबंध में कार्य योजना का प्रजेंटेशन दिया गया.
सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि शहीद दुर्गामल्ल हम सभी के लिए राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति के रूप में प्रेरणा स्रोत हैं.
डोईवाला चौक पर उनकी मूर्ति स्थापना से भारत मां के सच्चे सपूत के रूप में समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.
जिससे राष्ट्रभक्ति का भाव और अधिक प्रबल व मुखर होगा.
श्री मल्होत्रा ने कहा कि डोईवाला चौक पर 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन-बान-शान के प्रतीक रूप में जब लहराएगा यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय होगा.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन दोनों विषय पर पालिका द्वारा जल्द ही आवश्यक कदम उठाये जायेंगें.