
खानपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार ने आज देहरादून में उत्तराखंड जनता पार्टी की घोषणा की है.
> विधायक उमेश कुमार ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी
> क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी के रूप में किया गया गठन
> उत्तराखंड के सभी जिलों में होगा पार्टी का गठन
> उमेश कुमार बने उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
वेब मीडिया विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार ने आज एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है.
एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल के रूप में उमेश कुमार ने इस नई पार्टी का गठन किया है .
आज राजधानी देहरादून के लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमेश कुमार ने अपनी पार्टी के गठन की घोषणा की है.
उमेश कुमार ने इसे उत्तराखंड जनता पार्टी के रूप में गठित किया है.
हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ इस पार्टी का गठन किया गया है.इस पार्टी का उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में गठन होगा.
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.उमेश कुमार के समर्थकों ने गुलाब के फूलों की वर्षा कर अपने नेता का स्वागत किया.उमेश कुमार को उत्तराखंड जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
क्या कहा विधायक उमेश कुमार ने
उमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करेगी. उत्तराखंड में हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाएं, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो और हम ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड में रोजगार दे सकें. हमारी पार्टी उत्तराखंडवासियो के बेहतर भविष्य के लिये काम करेगी.
इस मौके पर बड़ी संख्या में खानपुर विधानसभा से लोग उपस्थित रहे