Dehradun

डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन : पढ़िये डोईवाला की 5 खबरें एक साथ @रजनीश प्रताप सिंह

(1) Thank You Modi Marathon थैंक्यू मोदी मैराथन

कौन कर रहा आयोजित

मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव, और गायत्री फाउंडेशन) इस “थैंक्यू मोदी मैराथन” का आयोजन कर रहा है

क्यूं और कब कर रहा है आयोजित ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूरे उत्तराखंड के जनमानस की ओर से G,20 समिट की मेजबानी उत्तराखंड को दिए जाने हेतु ,व समय-समय पर उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाव भाव को देखते हुए कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से थैंक्यू मोदी मैराथन का आयोजन आगामी 7 मई 2023 को प्रातः 6:00 बजे से जोगीवाला बद्रीपुर से शुरू कर रहा है.

क्या कहा संस्था के अध्यक्ष ने

संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि मिशन 4G प्लस का यह प्रयास आम आम जनमानस की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लगाव को प्रदर्शित करने व प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने का एक प्रयास है.

ये रहे उपस्थित ,दी चदंन रामदास को श्रद्धांजलि

बैठक में, कैप्टन अमर सिंह गुसाईं कुंवर सिंह पुंडीर ,मिथिलेश सेमवाल ,सीमा धात्री, शुभ,वनती उपाध्याय ,पार्वती जोशी ,जी सी पांडे ,शोभा पांडे ,इंदु रावत ,पूजा बुढाथोकी, अनुज पुरोहित, वी,के, सुंदरम ,कर्नल जितेन सिंह मियां, आनंद सिंह रावत ,राकेश उनियाल ,प्रियंका सेमवाल तथा बड़ी संख्या में 4जी टीम के सदस्य मौजूद थे.

बैठक समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर भी 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

(2) एक ओर “गुलाब,कनेर” लगाया तो दूसरी ओर “बैडमिंटन” में हाथ आजमाया

Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology (Cipet) सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंजेनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पहले दिन

स्टूडेंट क्लब ऐक्टिविटी के अंतर्गत नर्चर नेचर क्लब द्वारा संस्थान के प्रांगण मे छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए ,तथा साथ ही गुलाब , गुड़हल ,कनेर, आदि के आदि के सुंदर फूल के पौधे भी लगाए गए.

दूसरे दिन

स्पोर्ट्स क्लब मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे हरेन्द्र (डीपीएमटी) ने प्रथम स्थान तथा नितिन (डीपीटी) ने दूसरा स्थान हासिल किया.

क्लब कोऑर्डिनेटर एवं खेल प्रशिक्षक राजेश यादव ने छात्रों को उत्साहवर्धन किया भविष्य मे भी इसी प्रकार की गतिविधिओ मे बढ़ चढकर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया.

क्लब इंचार्ज पार्थ सारथी दास ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे इस क्षेत्र मे और आगे बढ़ने के लिए

प्रेरित किया

(3) 30 मिनट फॉर “क्लीन डोईवाला”

डोईवाला स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका की टीम राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर बाजार मे पहुंचकर छात्र छात्राओं को स्वच्छता के संबंध की जानकारी दी.

नगरपालिका डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुपरवाइजर अजय चौहान ने स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने दें.

सिंगल यूज़ पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि पॉलिथीन खाने के कारण बड़ी तादाद में जानवरों की मौत हो जाती है.

उन्होंने कहां की हर व्यक्ति यदि साफ सफाई के नाम पर हर दिन 30 मिनट भी निकाल दे तो वह अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना सकता है.

सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार और नीरज कुमार ने कहा कि बच्चों को सुबह की प्रार्थना में साफ कपड़े पहन कर,नाखून सफाई करके व रोज स्नान करके आने के बारे में समझाकर जागरूक किया.

उन्होंने कहा कि सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में और गीला कूड़े के लिए हरे डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए

इस मौके पर अरुण कुमार प्रधानाध्यापक नेत्रपाल मंजू खंतवाल अलका राजपूत आदि शिक्षक-शिक्षिकायें रही

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

(4) सावन राठौर ने की युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा

डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की,पदाधिकारियों की नियुक्ति करने प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर खुद डोईवाला पहुंचे

इन्हें किया नियुक्त

उपाध्यक्ष पद पर विनय कश्यप, संदीप कोहली

महासचिव पद पर शीतल, सौरभ प्रजापति,अमन बिष्ट

सचिव पद पर जपनीत सिंह, रोहित नेगी, नवीन रावत, शोएब अख्तर, आसिफ अली,अनुज कालरा,अजय कुमार,तरनपदीप सिंह,हरविंदर सिंह की नियुक्ति की

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, पूर्व बीडीसी करतार सिंह नेगी,जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग मोंटी सैनी,पूर्व युकां विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी व महासचिव आशिक अली,राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई आरिफ अली,हर्षित उनियाल, आदि मौजूद रहे.

(5) शोक सभा आयोजित

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने सॉक्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के डोईवाला संस्थान में स्वर्गीय चंदन रामदास को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा

इन्होने दी श्रद्धांजलि

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , मनमोहन नोटियाल ,मंडल आईटी प्रमुख हरविंदर सिंह, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार,जिला अद्यक्ष अनुसूचित मौर्चा रामकिशन,सुरेश सैनी ललित पंत ,मनीष नैथानी ,पंकज शर्मा, मनदीप बजाज ,आरती लखेरा,पूनम तोमर,कृष्णा तड़ियाल,सुंदर लोधी,जे पी गैरोला ,राममूर्ति ताई आदि.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!