Dehradun

दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोहरा ने किया “मुख्यमंत्री हुनर योजना” का निरिक्षण

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : सोफ्ट्रॉनिक्स वेलफेयर सोसाइटी के

द्वारा डोईवाला में चलाये जा रहे रोजगारपरक

कार्यक्रमों का दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोहरा ने आज निरिक्षण किया।

आप वीडियो देखें :— 

इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से सीधे संवाद भी स्थापित किया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में “मुख्यमंत्री हुनर योजना”

के अंतर्गत उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम

के तहत स्वरोजगार के कईं कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्तर करण बोहरा

ने कहा कि देश और राज्य में आत्मनिर्भर भारत

के लिए छोटे-बड़े शहरों में स्वरोजगार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

उत्तराखंड में कोविड काल में प्रदेश पहुंचने वाले प्रवासियों

को उनके हुनर के अनुसार 150 से अधिक स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध हैं।

त्रिवेंद्र सरकार रोजगार को लेकर सजग और निरंतर प्रयासरत है।

सोफ्ट्रॉनिक्स वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक हरविंदर सिंह

ने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे संस्थान के

द्वारा स्वरोजगार के तमाम कार्यक्रम निरंतर जारी रहे।

संस्थान द्वारा मास्क,फोल्डर इत्यादि बनाये गए हैं।

सोफ्ट्रॉनिक्स संस्थान क्षेत्र के युवाओं को वेल्डिंग,सिलाई,

ब्यूटिशियन जैसे कईं प्रशिक्षण निःशुल्क करवा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!