CrimeDehradunUttarakhand

( हुड़दंगियों पर नकेल ) उत्तराखंड पुलिस के “मिशन मर्यादा” में अब तक 10475 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस द्वारा मर्यादा और स्वच्छता के मद्देनजर चलाये गये “मिशन मर्यादा” के तहत कड़ी कार्यवाही की गयी है।

 

जिससे समाज में हुड़दंगियों पर नकेल कसने का स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया गया है।

“मिशन मर्यादा” के तहत पुलिस गिरफ्त में आये हुड़दंगी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पहल करते हुये बीती 15 जुलाई से पुरे प्रदेश में “मिशन मर्यादा” चलाया था।

उत्तराखण्ड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा दिनांक 15 जुलाई, 2021 से पूरे प्रदेश में ’’मिशन मर्यादा’’ नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

15 जुलाई, 2021 से अभी तक ’’मिशन मर्यादा’’ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में कुल 10475 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1870 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
और कुल 19 लाख 50 हजार 480 रूपए (1950480) जुर्माना वसूला गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!