
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : देहरादून जेल में बंद दो अलग-अलग कैदियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
जिसके बाद इस मामले में इन बंदियों की मृत्यु को लेकर इसकी मजिस्ट्रियल जांच बिठा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के जिला कारागार में डोईवाला के रेशम माजरी निवासी सिद्धदोष बन्दी धूम सिंह पुत्र विजय राज की
29 मई 2021 को कोविड पाॅजिटिव होने के कारण उपचार के दौरान दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय में मृत्यु हो गई थी।
इसी प्रकार जिला कारागार में निरूद्ध विचारधीन बन्दी दयाल रयाल पुत्र स्व0 महेशानन्द रयाल निवासी श्यामपुर खदरी थाना ऋषिकेश की
21 मई 2021 को उपचार के दौरान जौलीग्रान्ट अस्पताल देहरादून में प्रातः लगभग 10ः45 बजे मृत्य हो गई थी।
दोनों घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच के लिये जिला अधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।उप जिला मजिस्ट्रेट विकासनगर ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि उक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है
तो वह मौखिक या लिखित रूप से 19 जून 2021 तक उनके न्यायालय/कार्यालय विकासनगर में
किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होेकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।