CrimeDehradun

डोईवाला निवासी के घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी,पुलिस ने धर पकड़ा चोर

देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) डोईवाला के रहने वाले एक व्यक्ति के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित कुछ नगदी को एक व्यक्ति ने चोरी कर लिया

लेकिन डोईवाला पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है

यह मामला है डोईवाला के माजरी ग्रांट वार्ड नंबर 11 लाल तप्पड़ में रहने वाले अरविंद सिंह नामक व्यक्ति का

दरअसल अरविंद सिंह ने पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि

बीती 8 अक्टूबर की रात में एक अज्ञात चोर ने उसके घर से एक आसमानी रंग का बैग, जिसमें अरविंद सिंह का एक Dell डेल कंपनी का लैपटॉप, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन और एक पर्स चोरी कर लिया है

जिसमें कुछ नगदी भी थी

डोईवाला पुलिस ने अरविंद सिंह के प्रार्थना पत्र पर एक मुकदमा संख्या 318/2023 दर्ज कर लिया

यह है मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत किया गया

इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 380 और सेक्शन 457 के तहत इस केस को दर्ज किया गया

इसके साथ ही पुलिस टीम इस घटना के अनावरण करने में जुट गई

अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करने और तमाम जांच पड़ताल के बाद

पुलिस ने आज डोईवाला के जीवन वाला में गैस गोदाम वाली रोड से इस चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस टीम के द्वारा इस आरोपी के पास से अरविंद द्वारा बताया गया चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है

यह चोरी का माल शत प्रतिशत बरामद किया गया है

यानि कि चोरी का सभी सामान आरोपी के पास से बरामद किया गया है

पुलिस ने इस चोरी के आरोप में डोईवाला के जॉलीग्रांट के कोटी अठूरवाला में रहने वाले बलवंत सिंह बिष्ट पुत्र अवतार सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया गया है आरोपी बलवंत सिंह बिष्ट की उम्र 31 वर्ष है

गिरफ्तार अभियुक्त

बलवन्त सिह बिष्ट पुत्र अवतार सिह बिष्ट निवासी कोटी अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र 31 वर्ष

बरामदगी विवरण

01-एक आसमानी रंग का बैग
02-एक लैपटॉप (DELL) कंपनी
03-एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी
04-नगद 2480/रू0

पुलिस टीम

01-अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिह
02-हे0कानि0 शहबान अली
03-कानि0 आनन्द कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!