डोईवाला के चांदमारी में लाखों रुपयों के गहनों,नगदी और महंगे मोबाइल फोन की चोरी
Jewellery and cash worth lakhs of rupees stolen in Chandmari of Doiwala

देहरादून,7 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये कीमत की ज्वेलरी सहित नगदी चोरी कर ली है.
इस मामले में डोईवाला पुलिस जांच कर रही है.
कब और कहां हुई चोरी ?
चोरी की वारदात डोईवाला के वार्ड संख्या 18,चांदमारी के श्री रामधाम कॉलोनी में हुई है
होशियार सिंह चौहान नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ यहां रहता है.
बीती 1 सितम्बर 2025 को होशियार सिंह चौहान अपने परिवार के साथ हल्द्वानी गये हुए थे.
वह बीते रोज 6 सितम्बर 2025 की शाम लगभग 6 बजे अपने घर डोईवाला पहुंचे.
तो उन्होंने पाया कि उनके घर चोरी हो गयी है
क्या बतलाया पीड़ित ने ?
मीडिया से बात करते हुए होशियार सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर लौटे तो देखा बाहर का ताला लगा हुआ था.
जब वह भीतर पहुंचे तो अंदर का ताला टूटा हुआ था.
घर के सभी चार कमरों की अलमारी खुली हुई थी.
बेड पर सारा सामान बिखरा हुआ था.
क्या-क्या सामान हुआ चोरी ?
होशियार सिंह ने बताया कि उनके घर से सोने की 4 अंगूठी,एक गले की सोने की चेन,कानों के सोने के झुमके,कड़े,एक i-phone,एक Oppo का फ़ोन,50000 रुपये नगद चोरी हो गए हैं.
एक मोटे अनुमान के अनुसार यह चोरी लगभग 10 से 12 लाख रुपये की है.
112 पर दी सूचना
घर में चोरी का नजारा देखकर होशियार सिंह ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
जिसके लगभग 1 घंटे बाद लगभग शाम 7 बजे डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस द्वारा देहरादून से फील्ड यूनिट को बुलाया गया.
जिसके द्वारा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य संकलित किये गये हैं.
जिनका परीक्षण किया जा रहा है.
इसके साथ ही वारदात के मद्देनजर अहम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.