DehradunUttarakhand

( बारिश का कहर ) मूसलाधार बारिश लायी मुसीबत का पहाड़,देहरादून में 10 से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : बीती रात राज्य की राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का पहाड़ ले कर आई।

देहरादून में कई जगह अतिवृष्टी के कारण नदी नालों का पानी लोगो के घरों व अन्य संस्थानों में घुसने लगा।हमेशा की तरह राज्य की एसडीआरएफ एक ‘देवदूत’ की भूमिका में सामने आयी।

VIDEO:–

देहरादून के डॉ गिरीश चंद्र जोशी ने एसडीआरएफ को कॉल कर मदद मांगी।

उन्होंने बताया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गये हैं।SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।

वहीं बाहर का मंज़र भी डराने वाला था। IT पार्क रोड पर बारिश का पानी उफनती नदी सा प्रतीत हो रहा था।इस रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई थी।

दोनो ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित आर पार करवा सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया । IT पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी चौक पर जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित रोड पार करवाया गया।

दूसरा मामला : अतिवृष्टी से बिंदाल में भी जलभराव हो गया था।इस सूचना पर एसडीआरएफ टीमें तुरंत बिंदाल चौकी पहुची जहां से टीम द्वारा बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगो को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

लोगो को नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरे से सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

तीसरा मामला : गजवाड़ी, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस आया था जहाँ SDRF टीम मौके पर पहुँची। नदी का जलस्तर घटने से घरों में घुसा पानी धीरे धीरे कम हो रहा था। स्थिति सामान्य होने तक टीम द्वारा पूरी कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों को आवश्यक मदद की गई व सचेत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!