डोईवाला-देहरादून रेलवे ट्रैक पर इंजन के पहिये से टकराया लोहे का सरिया
Iron rod collides with engine wheel on Doiwala-Dehradun railway track
देहरादून, 17 अक्टूबर 2024, ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) – बीते रोज डोईवाला से देहरादून के मध्य रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का सरिया ट्रेन इंजन के पहिये से टकरा गया
इस मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है
कब और कहां का है मामला ?
यह मामला Kathgodam-Dehradun Express Train का है
मामला सुबह 04:30 बजे का है
बीते रोज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को काठगोदाम एक्सप्रेस डोईवाला से देहरादून जा रही थी
इसी दौरान डोईवाला से हर्रावाला के मध्य रेल ट्रैक पर एक लोहे के सरिया ट्रेन इंजन के पहिये से टकराया
चालक ने रोक दी ट्रेन
ट्रेन चालक के द्वारा ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया
चालक ने इस लोहे के सरिये को बाहर निकाला
सरिये की लम्बाई लगभग 15 फुट और मोटाई 3 सूत बतायी गयी है
जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई
मुकदमा हुआ दर्ज
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा रेलवे ट्रेक पर सरिया इत्यादि वस्तुओं को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं
रेलवे विभाग के द्वारा भी इन मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है
इस घटना को लेकर उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और लोकोमोटिव पायलट के द्वारा डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी है
जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है