
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम के खिलाफ
आक्रोश व्यक्त करते हुए आज डोईवाला के लच्छीवाला
में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया।
लच्छीवाला में आयोजित सांकेतिक धरने को
संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री ने कहा
कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर
आम आदमी की थाली में रोटी पर पड़ता है।
कोरोना ने पहले ही लोगों से उनका रोजगार छीन लिया है
ऐसे में उन पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि
प्रदेश सरकार जनता का शोषण कर रही है
जिस प्रकार महंगाई बढ़ी है उससे जनता त्रस्त हो चुकी है।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश सयोंजक मोहित उनियाल ने कहा
जिस प्रकार दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल गेस के दाम बढ़ रहे है
आने वाला समय मे ओर महंगाई का सामना जनता को करना पड़ेगा
बेरोजगारी बढ़ने से युवा भटक रहा है।
नगर महासचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि
बढ़ती महंगायी को लेकर ये धरना प्रत्येक रविवार को डोईवाला के अलग अलग वार्डो में किया जाएगा।
धरने में देवराज सावन,राजन थापा,भारत भूषण पेले,ओमप्रकाश लोधी,
नरेश कुमार सिंह,योगेश कुमार,संजय कुमार,निर्मला थापा,
चंद्र प्रभा थापा,कुसुम थापा,राखी राणा,अजय थापा,
कार्तिक सावन,सुरेश नेगी,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।