
जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) कर्मचारियों की भर्ती मामले को लेकर शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
> जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू
> 3 जिलों के जिला सहकारी बैंक में हुई भर्ती की होगी जाँच
> दो सदस्य कमेटी हुयी गठित ,15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : उत्तराखंड शासन द्वारा जिला सहकारी बैंक में हुयी चतुर्थ श्रेणी की भर्ती जांच के आदेश जारी कर दिये है.
यह जांच कमेटी 3 जिलों के जिला सहकारी बैंक में हुई भर्ती को लेकर जांच करेगी.
यह जिला सहकारी बैंक देहरादून ,पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के है जिनमे चतुर्थ श्रेणी (गार्ड ) की भर्ती में हुयी अनियमिताओं के सम्बन्ध में होनी है.
इसके लिये शासन ने दो सदस्य कमेटी बनायीं है जो जाँच की रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपेगी.
गौरतलब है कि इन भर्ती को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी. इन्हीं शिकायत के मद्देनजर शासन ने जांच के आदेश दिये है.
इस जांच कमेटी में उप निबंधक सहकारी समिति नीरज बेलवाल को अध्यक्ष और मान सिंह सैनी उपनिबंधक सहकारी समिति को सदस्य नामित किये है.