DehradunExclusiveUttarakhand

Hemkund Sahib Paidal Yatra : डेरा बाबा नानक साहिब से पैदल यात्रा का डोईवाला में हुआ बैंड-बाजे के साथ स्वागत-सत्कार

Hemkund Sahib Paidal Yatra
डेरा बाबा ननकाना साहिब से 2 जून को श्री हेमकुंड साहिब के लिए चली पैदल यात्रा का आज सवेरे डोईवाला पहुंचने पर फूलों की वर्षा और बैंड-बाजे के साथ स्वागत सत्कार किया गया.
> 26 वीं महान पैदल यात्रा आज पहुंची है डोईवाला
> वाहे गुरु सिमरन-कीर्तन के साथ चल रही संगत
> सिख-संगत का डोईवाला में हुआ भव्य स्वागत
> अरोड़ा परिवार ने किया संगत का स्वागत-सत्कार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Hemkund Sahib Paidal Yatra 

26 वीं महान पैदल यात्रा

डेरा बाबा नानक साहिब से बीती 2 जून को उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुंड साहिब के लिए चली यात्रा का आज डोईवाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. 

देहरादून के रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारा साहिब से चली पैदल यात्रा आज सुबह लगभग 7 बजे लच्छीवाला पहुंची जहां बैंड-बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया गया. मार्ग में जगह-जगह स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया.

डोईवाला के अरोड़ा परिवार ने किया स्वागत

महान पैदल यात्रा के आज सवेरे डोईवाला पहुंचने पर सर्वप्रथम अरोड़ा परिवार के द्वारा परंपरागत स्वागत-सत्कार किया गया. महान पैदल यात्रा के प्रमुख डॉ गुरुदेव के द्वारा अशोक अरोड़ा,विपिन अरोड़ा,राजू अरोड़ा,सिद्धार्थ अरोड़ा,रौनक सिंह,रजनीश प्रताप सिंह को सरोपा व यात्रा का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

अरोड़ा परिवार के द्वारा सिख संगत को मौसमी फल,पात्र और उपहार भेंट करने के साथ ही गुरु के लंगर का आयोजन किया गया.

आज यात्रा डोईवाला के गुरुद्वारा श्री लंगर हाल पहुंचेगी जिसके बाद गुरुद्वारा शहीदी सिंघा नुन्नावाला में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन यहां से यात्रा ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी. Hemkund Sahib Paidal Yatra 

महान पैदल यात्रा प्रमुख डॉ गुरुदेव का सरोपा भेंटकर स्वागत करते हुये अशोक अरोड़ा

रात/सवेरे 2 बजे शुरू हो जाती है यात्रा

डॉ गुरुदेव के मार्गदर्शन में इस 26 वीं महान पैदल यात्रा का आयोजन किया गया है विगत दो वर्ष कोविड की वजह से यात्रा बाधित रही थी. जिसके बाद अब पुनः इसका आयोजन किया गया है.

सभी सिख यात्री रात्रि 12:30 बजे उठकर तैयार हो जाते हैं पहले एक घंटे वाहे गुरु का सिमरन किया जाता है जिसके बाद पांच वाणियों का नित नेम और पाठ किया जाता है.

रात्रि/सवेरे 2 बजे यात्रा शुरू हो जाती है पुरे पैदल मार्ग में सिख श्रद्धालू नाम वाणी जपती चलती रहती है.

मार्ग के अनुसार ग्यारह बजे के लगभग अपने दिन के पड़ाव पर डेरा डाल देती है इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है. Hemkund Sahib Paidal Yatra 

2 जून को शुरू हुई यह यात्रा 6 जुलाई को श्री हेमकुंड साहिब पहुंचनी है.

आज के आयोजन में डॉ गुरुदेव,मंजीत सिंह,बलजिंदर सिंह,चरण सिंह,विक्रम सिंह,जोधा सिंह,जर्मन सिंह,जोगेंद्र सिंह के अलावा जायब सिंह ,अशोक अरोड़ा,राजू अरोड़ा,विपिन अरोड़ा,सिद्धार्थ अरोड़ा,जगदीप सिंह,रौनक सिंह,राहुल घई ,इंद्रेश अरोड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!