
Dehradun : आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा है
मंच से माइक पर स्पीकर ऑन करके मोबाइल फोन से जब एक वाइफ ने अपने पति को फोन लगाया और बोली “आई लव यू”
तो दूसरी ओर से जवाब आया
“तेरा दिमाग ठीक है”
यह सुनते ही सैकड़ों की संख्या में बैठी महिलाएं हंस-हंस कर लोटपोट हो गई
दरअसल यह वाकया है हरियाली तीज के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम का
नगीना रानी के निमंत्रण पर दूर-दूर से पहुंची महिलायें
बीते रोज नगीना रानी के द्वारा डोईवाला के शारदा वेडिंग पॉइंट में एक हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दूर-दूर से प्रमुख महिलाएं प्रतिभाग करने के लिए पहुंची
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोईवाला के अलावा ऋषिकेश, रानीपोखरी ,थानों, भोगपुर ,बालावाला ,नकरौंदा से भी महिलाएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंची
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
महिलाओं ने लिया कॉम्पीटीशन में जमकर भाग
हरियाली तीज के कार्यक्रम में विभिन्न कॉम्पीटीशन भी आयोजित किए गए
• रैंप वॉक
• तीज क़्वीन
• रिंग थ्रो
• कॉल योर हस्बैंड
• डांस कम्पटीशन
• सिंगिंग कम्पटीशन
ये रहे अतिथिगण
हरियाली तीज कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि—- दीप्ति रावत ( राष्ट्रीय महामंत्री,भाजपा महिला मोर्चा )
विशिष्ट अतिथि —-आशा नौटियाल ( प्रदेश महिला मोर्चा, अध्यक्ष )
रुचि भट्ट( प्रदेश उपाध्यक्ष)
कविता शाह (जिला अध्यक्ष) आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कौशांबी बहुगुणा व आरती अहलूवालिया द्वारा किया गया।
महिलाओं को तीज की मान्यता बताई गई व अनेकों प्रतियोगिताएं रखी गई।
क्या कहा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने
महिलायें अपने घर में मल्टीटास्किंग के लिये जानी जाती हैं
जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है
और इसी प्रकार से जब एक महिला “खुश” होती है तो उसका पूरा परिवार “खुश” होता है
इसलिये महिला को स्वयं के लिये भी समय निकालना चाहिये और खुद भी खुश रहना चाहिये
कॉम्पीटीशन में इन महिलाओं ने मारी बाजी
कार्यक्रम की तीज क्वीन बनी
आरती अहलूवालिया
नृत्य प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान कौशांबी बहुगुणा ,
दूसरा स्थान विदुषी
तीसरा स्थान आरती वर्मा
ने प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान –शीतल ,
द्वितीय स्थान –कौशांबी बहुगुणा
तृतीय स्थान —सुनीता
नगीना रानी ने कार्यक्रम में आए सभी महिलाओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर कुसुम सिद्धू ,सुषमा आर्य ,उषा कोठारी,आशा कोठारी, पूनम तोमर के अलावा परवादून स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी,रूपचंद लोधी,पुनीत मेहता,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,जसविंदर डाल्ली आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे