CrimeDehradun

मोबाइल गेम से हुई फ्रेंडशिप तो देहरादून से 2 सगी बहनें मिलने पहुंची असम

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मोबाइल गेम के माध्यम से देहरादून की एक युवती की दोस्ती एक युवक से हो गयी जिससे मिलने वह अपनी छोटी बहन को साथ ले असम पहुँच गयी

इस मामले में देहरादून पुलिस ने दोनों सगी बहनों को सकुशल बरामद कर लिया है

यह मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है

यहां रहने वाली एक युवती ने मोबाइल गेम “लीजेण्ड” खेलती थी

इस गेम के माध्यम से उसकी फ्रेंडशिप असम में रहने वाले एक युवक से हो गयी

यह युवती उस युवक से मिलने असम जा पहुंची

दरअसल इस युवती ने इस फ्रेंडशिप के बारे में अपने घरवालों को कुछ नही बताया था

बल्कि कमाल की बात तो यह है कि यह युवती देहरादून से अपनी सगी छोटी बहन को भी बिना बताये असम ले गयी

घर से दो सगी बहनों के गायब होने पर घरवालों का माथा ठनक गया

उन्होंने इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में दोनों लड़कियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी

देहरादून पुलिस के पास इस मामले में कोई सुराग नही था

लेकिन जब पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का प्रयोग किया तो इन दोनों बहनों की असम में होने की जानकारी प्राप्त हुई

दोनो युवतियों को वापस देहरादून लाकर सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम:-

01: उ0नि0 राज नारायण व्यास
02: कां0 नरेन्द्र रावत
03: म0कां0 रजनी
04: हे0कां0 किरण कुमार (एसओजी)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!