डोईवाला में “निशुल्क कैंप,सीनियर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगें आर्यन हॉस्पिटल में
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के आर्यन हॉस्पिटल में वरिष्ठ कैंसर स्पेशलिस्ट एक निशुल्क कैंप कल लग रहा है
जिसके तहत वह परामर्श और जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे
डोईवाला की हरिद्वार रोड पर स्थित श्री गुरु सिंह सभा लंगर हॉल गुरुद्वारा के ग्राउंड फ्लोर पर आर्यन हॉस्पिटल स्थित है
आर्यन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गजेंद्र नागर ने यूके तेज को जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला में पहली बार निशुल्क कैंसर कैंप का आयोजन किया जा रहा है
डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल में 28 अक्टूबर शनिवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 तक इस निशुल्क कैंसर कैंप का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर देहरादून के वरिष्ठ कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ बंसल निशुल्क जांच व सलाह के लिए उपलब्ध रहेंगे
डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि कैंप के
• दौरान स्तन व शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ ,
• बच्चेदानी की रसौली ,
• मासिक धर्म में अनियमितता होना, खून ज्यादा बहना,
• लगातार वजन का कम होना,
• पेशाब और मल से खून आना,
• पेट में फुलावट या बदहजमी होना
• लंबे समय से बुखार का ना उतरना
आदि शारीरिक व्याधियों की निशुल्क जांच व परामर्श किया जाएगा
डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर के मोबाइल फोन संख्या 9027140 744 पर संपर्क किया जा सकता है