UPCL के पूर्व संविदा कर्मी ने खाया जहर,अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के एक पूर्व संविदा कर्मचारी ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है.
कर्मी द्वारा विषाक्त का सेवन किया गया है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
> यूपीसीएल के पूर्व संविदा कर्मचारी ने खाया जहर
> यूपीसीएल के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप
> वीडियो जारी कर लिये अधिकारियों के नाम
> महंत महंत इंद्रेश में भर्ती ,हालत गंभीर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीसीएल के एक पूर्व संविदा कर्मी ने एक वीडियो वायरल करते हुए यूपीसीएल के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
इस पूर्व संविदा कर्मी का नाम बसंत कौशिक है .
इसके बाद पूर्व संविदा कर्मी बसंत कौशिक ने जहर खा लिया और इसका जिम्मेदार उसने यूपीसीएल के अधिकारियों को बताया है.अभी बसंत कौशिक की हालत चिंताजनक गंभीर बनी हुई है उसे महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या कहा बसंत ने विडिओ में
ऊर्जा निगम निरंजनपुर सब स्टेशन में बसंत कौशिक को उपनल के माध्यम से लाइनमैन की पोस्ट पर नियुक्ति मिली थी.
बसंत कौशिक ने मुख्य अभियंता सहित आठ अधिकारियों पर उत्पीड़न करने और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया था जिसके बाद बसंत कौशिक को नौकरी से निकाल दिया गया.
बसंत कौशिक ने बुधवार को एक वीडियो बनाया और कई लोगों को व्हाट्सएप किया.
उसने वीडियो में मुख्य अभियंता एके सिंह (सेवानिवृत्त) और उनकी पत्नी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया इसके अलावा अधीक्षण अभियंता रवि राजोरा,अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, एसडीओ अनुज अग्रवाल, वीके जोशी, जेई सूर्य प्रकाश पोखरियाल और मुस्तकीम अली का नाम वीडियो में बसंत कौशिक ने लिया है.
बसंत का कहना है कि इन अधिकारियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया.बसंत कौशिक ने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बसंत इस वीडियो में अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है.
सोशल मीडिया में आत्महत्या का वीडियो वायरल करने के बाद बसंत कौशिक का पटेल नगर पुलिस ने पता लगाया.पुलिस द्वारा बताया गया कि बसंत को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बसंत कौशिक ने जहर खा लिया है डॉक्टरों द्वारा बसंत की हालत गंभीर बनी हुई है.