DehradunUttarakhand

Former CM Hareesh Rawat : भाजपा को सत्ताविहीन कर सिखाया जाये उचित सबक : हरीश रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री

देहरादून की कैंट विधानसभा के राजेंद्र नगर गली नंबर 11 में प्रदेश महामंत्री और पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में “मेरा बूथ,मेरा गौरव” कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

कांग्रेस को ‘मजबूती’ और भाजपा हो ‘सत्ताविहीन’

कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून की कैंट विधानसभा के कैंप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि

हमें अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है और नए सदस्य बनाने हैं

ताकि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिल सके और आने वाले समय में भाजपा को सत्ता विहीन करके उचित सबक सिखाया जाए

भाजपा के झूठे वादों से जनता परेशान

उत्तरांखड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी आज इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे

प्रीतम सिंह का नवीन जोशी और उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को झूठे वादें कर रही है

प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा पुराने वादों को भूलाकर नए नए मुद्दे लेकर जनता के सामने आती है

प्रीतम सिंह ने कहा कि “हमारा बूथ मजबूत होगा तो हमारा गौरव भी मजबूत होगा” उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे है

प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के पास अब तीन माह का समय है कांग्रेस कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि

वो अपने बूथ को मजबूत करने का काम करें ऐसा करने से अवश्य ही राज्य में कांग्रेस की वापसी होगी

कहा कि किसानों से वादा किया भाजपा ने भूला दिया है वर्ष 2014 में सत्ता में आने के लिए भाजपा ने जो वादे किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए है

भाजपा शासन से जनता त्रस्त

प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई का हाल किसी से छिपा नहीं है।

रसोई गैस का सिलेंडर 1000 रुपये पर पहुंच गया है प्रीतम सिंह ने कहा कि भू कानून को लेकर आंदोलनकारी सड़कों पर है, और तीर्थ पुरोहित भी संघर्ष करने का काम कर रहे है.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार से लोग त्रस्त है.

प्रदेश महामंत्री और पूर्व दर्जाधारी नवीन जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा से बूथ स्थर पर जाकर 25 से 30 हजार नए कार्यकर्ता कांग्रेस में जोड़ेंगे

जोशी ने कहा कि अगले 50 दिनों तक विधानसभा में घर-घर जाकर वह कांग्रेस के सदस्य बनाए और कैंट विधानसभा के एक एक बूथ को मजबूत करेंगे.

कार्यक्रम का संचालक पूर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल ने किया.

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, सीताराम नौटियाल, महानगर सेवादल के प्रभारी पीयूष गौड, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, महिला कांग्रेस की कमलेश रमन, विपिन चौधरी, विपुल नौटियाल, गिरीश, पायल, जय सिंह, लक्की राणा, शुभम जोशी आदि शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!