उत्तराखंड के खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में आज डोईवाला की कुछ दुकानों से खाद्य तेलों के सैंपल लिये गये हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर आज डोईवाला में सुगर मिल रोड पर स्थित दो दुकानों से सरसों के तेल के 3 सैंपल लिए गए हैं.
इन नमूनों को राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है.
इन कंपनियों के हैं सरसों तेल के सैंपल
1-हीरा मोती ब्राण्ड ‘शिवम आयल मिल हापुड़ उ.प्र
2- सिकन्दर कच्ची घानी तेल सरसों तेल दीपक विप्रों प्रा० लि० , ओल्ड इण्डस्ट्रीयल एरिया अलवर राजस्थान
‘3- मोती मस्टरड आयल मैनुफैक्चर्र – रिजेन्टा इन्टरप्राइजेज लिमिटेड कृर्भो इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लाट -99 मोदीनगर यूपी
आज डोईवाला की सुगर मिल रोड स्थित कालरा प्रोविजन स्टोर और पितांबर दयाल की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा सरसों के तेल के नमूने लिये गए हैं.
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे और अजय वर्मा की टीम के द्वारा इन दो दुकानों से सरसों के तेल के नमूने लिए गए हैं .
इन नमूनों को सील बंद करके जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला के लिए भेजा जा रहा है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.