Dehradun

शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि के साथ डोईवाला में “अग्निशमन सेवा सप्ताह” की शुरुआत

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के अग्निशमन विभाग के द्वारा आज अग्निशमन सेवा सप्ताह Fire Service Week की शुरुआत की गयी

डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित अग्निशमन स्टेशन Fire Station पर इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

यह अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक चलाया जायेगा

शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

आज अग्निशमन सप्ताह की शुरुआत शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि के साथ की गयी

बीते वर्ष देश में तीन अग्निशमन कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शहादत को प्राप्त हुए थे

जिनके सम्मान में सभी कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

ये तीन अग्निशमन कर्मी हुए शहीद

बीते साल देश में तीन अग्निशमन कर्मी अपनी ड्यूटी के पालन के दौरान शहीद हुये

(1) शहीद बेचू यादव,बिहार फायर सर्विस

(2) शहीद रणजीत,केरल फायर सर्विस

(3) सतीश टेरेन,आसाम फायर सर्विस

क्यूं मनाया जाता है “अग्निशमन सेवा सप्ताह”

डोईवाला फायर स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीकन नामक जहाज में हुए विस्फोट में 66 दमकल कर्मी शहीद हो गये थे

जिनकी याद में हर साल अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है

डोईवाला में निकाली “जनजागरूकता रैली”

फायर स्टेशन डोईवाला के दमकल कर्मियों के द्वारा आज डोईवाला के लाल तप्पड़ से शुरू करके विभिन्न क्षेत्रों में एक जनजागरूकता रैली निकाली गयी

जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र की सहायता से प्रचार-प्रसार किया गया

इस दौरान आम जनता को अग्निकांड को रोकने और उससे बचने के विभिन्न उपाय बताये गये

आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें लिखित पर्चे (हैंडबिल) भी वितरित किये गये

इस दौरान प्रभारी अग्निशमन कार्यालय,देवेंद्र सिंह चौहान,फायरमैन नरेश कुमार,फायरमैन नरेंद्र कुमार,फायरमैन सुनील तड़ियाल,हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!