Dehradun

डोईवाला के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग,बड़ा अग्नि-हादसा टला

Fire broke out in Doiwala's industrial area, major fire accident averted

देहरादून,22 अक्टूबर 2024 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से टल गयी है

समय रहते फायर सर्विस की सेवाएं मिल जाने से आग को औद्योगिक क्षेत्र में फैलने से रोक लिया गया

कबाड़ के गोदाम में लगी आग

आज शाम लगभग 7:40 पर डोईवाला के Lal Tappar Industiral Area लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई

यह कबाड़ का गोदाम Flex Foods Comapny फ्लेक्स फूड कंपनी के ठीक सामने सड़क पार स्थित है

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से अग्निशमन दल फायर ब्रिगेड सहित घटनास्थल पर पहुंचा

रामनगर का है गोदाम स्वामी

जानकारी के मुताबिक यह है कबाड़ का गोदाम जफर नाम के व्यक्ति का है

जो डोईवाला के जीवनवाला में रहता है

मूलरूप से जफर नाम का यह कबाड़ी उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर का रहने वाला बताया जा रहा है

बहोत बड़ा अग्निकांड टला

इस गोदाम में आग लगने से एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था

क्योंकि जफर कबाड़ी का गोदाम जिस स्थान पर स्थित है

उसके दाहिनी और एक गत्ता फैक्ट्री है

जबकि बाई और RVM Packaging Pvt. Ltd.कंपनी स्थित है

जो कपड़े के बैग बनती है

इस गोदाम के ठीक पीछे ऑक्सीजन प्लांट लगा है

यदि इस गोदाम की खिड़कियों से आग की लपटे गत्ता फैक्ट्री या कपड़े के बैग बनाने की कंपनी तक पहुंच जाती तो इस औद्योगिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था

लेकिन अग्निशमन दल के द्वारा तत्परता और सूझबूझ के साथ इस बड़े हादसे को टाल दिया गया है

समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन सहित प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र चौहान, फायरमैन नरेंद्र कुमार, लीडिंग फायरमैन अजब सिंह ,चालक करतार सिंह आदि उपस्थित है

अब भी आग बुझाने का कार्य गतिमान है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!