DehradunPolitics

डोईवाला के युवक पर FIR की मांग,दिल्ली आंदोलन में मरे किसान को कथित तौर पर ‘अपशब्द’ का है आरोप

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :— संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा

डोईवाला चौक पर धरना दिया गया

जिसमें डोईवाला के एक युवक के

द्वारा दिल्ली किसान आंदोलन में

मरे एक किसान को अपशब्द कहे

जाने का मामला सामने आया।

इस मुद्दे पर युवक के खिलाफ

पुलिस से कार्यवाही की मांग की गयी है।

क्या है मामला ?

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन

के दौरान दिल्ली में ट्रैक्टर के पलटने से

नवरीत नाम के एक किसान आंदोलनकारी की मृत्यु हो गयी थी।

कौन है ये डोईवाला का युवक ?

आंदोलनकारी किसान नेताओं का आरोप है कि

डोईवाला की शुगर मिल रोड़ पर रहने वाले

एक स्थानीय युवक ने सोशल मीडिया में

नवरीत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

जिससे किसान अब आक्रोशित हो गये हैं।

डोईवाला चौक पर धरने के दौरान खुले मंच से

पुलिस प्रशासन द्वारा इस युवक के खिलाफ

कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया है

कि,”यदि पुलिस-प्रशासन इस युवक के खिलाफ

कोई कार्यवाही नही करती है तो फिर किसान

खुद कार्यवाही करेंगें जिसके बाद वो आंदोलन में

मरे किसान को #$#@ तो क्या ,

कुछ भी कहने के लायक नही रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!