रुड़की में त्रिवेंद्र रावत के सम्मान में पूर्व सैनिकों ने निकाला रोड शो
Ex-servicemen took out a road show in Roorkee in honor of Trivendra Rawat's leadership.
हरिद्वार ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अशोक नगर ढंडेरा रुड़की में पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए एक सुर में आवाज बुलंद हुई।
संस्कृति की रक्षा “शास्त्र” तो देश की रक्षा “शस्त्र” से
इस मौके पर पूर्व सीएम व प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर तरह से देश मजबूत हुआ है।
आज विश्व का कोई भी देश हमें आंखे दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता। भारत का मान-सम्मान आज पूरी दुनिया में बढ़ा है। सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए मोदी जी ने अनेक कार्य किये हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा हमारे शास्त्र करते हैं।
इसी तरह से हमारे देश की रक्षा हमारे शस्त्र और सैनिक करते हैं।
आपदा को बदला अवसर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे सैनिकों को मजबूत करने और शक्ति देने के लिए अत्याधुनिक शस्त्र देने और अन्य सुविधाएं देने का कार्य किया।
जब मोदी जी ने 2014 में केंद्र में सत्ता संभाली थी तब भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में 11 वें स्थान पर था, आज हम दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश बन गए हैं।
वह भी तब जब इस कालखंड में कोरोना जैसी महामारी के कारण उद्योग बंद रहे।
लेकिन मोदी ने इस आपदा को भी अवसर में बदलने का मंत्र दिया।
आज यूरोप और चीन जैसे देश जीडीपी में हमसे पीछे हैं।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज विकसित भारत का नारा दिया है।
वह 2047 में विकसित राष्ट्र और भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
इसलिए आज हमें विकसित भारत बनाने के लिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
उन्होंने पूर्व सैनिकों का आह्वान किया कि अगले 15-20 दिन बार्डर पर युद्ध की तरह से लड़ाई लड़नी है।
स्वयं का और परिवार का मतदान तो करना है और लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। पार्टी ने उन्हें इस बार हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा का मौका दिया है।
वह भी एक पूर्व सैनिक के बेटे हैं इसलिए यह उनका अपना परिवार है। उन्होंने कहा कि अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी कमल के निशान पर मतदान के लिए कहने की जिम्मेदारी हरेक पूर्व सैनिक को लेनी है।
कश्मीर में किया क्रांतिकारी बदलाव
त्रिवेंद्र रावत ने कश्मीर में धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह तभी हो पाया जब हमारे सैनिकों ने सरकार को विश्वास दिलाया।
पहले कहा जाता था कब तक कश्मीर हमारा रहेगा, जब तक सैनिकों के बूटों की आवाज होती रहेगी, तब तक कोई भी हमसे कश्मीर नहीं छीन सकता।
आज कश्मीर में 40 सालों बाद पहली बार मोदी जी ने विशाल सभा की। लाखों कश्मीरी भाई बहनों ने प्रधानमंत्री मोदी का वहां जोरदार स्वागत किया।
श्रीनगर के लाल चौक में भारतीय ध्वज फहराने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री ने ही किया।
यह हमारे सैनिकों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है कि कश्मीर में आज पूरी तरह से शांति है। प्रधानमंत्री ने रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए स्वदेशी का अभियान चलाया।
आज मिसाइल से लेकर अत्याधुनिक शस्त्र आयुद्ध की सामग्री भारत खुद बना रहा है और कई देशों को निर्यात भी कर रहा है।
आज देश सुरक्षित हाथों में हैं। इन हाथों को और मजबूत करने के लिए हमें वोट करना है। उन्होंने पहले सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के साहस और उनके नेतृत्व में सेना की मजबूती की बात भी कही।
इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने त्रिवेंद्र को विजयी बनाने के लिए उनके सम्मान में रैली भी निकाली।
त्रिवेंद्र ने पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया।
पूर्व सैनिकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को सैनिक टोपी भी पहनाई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, कैप्टन युवानंद बुढाकोटी, कैप्टन माया राम भट्ट, चंदन सिंह, रवि राणा, अरविंद गौतम, श्यामवीर सैनी, धर्मवीर शर्मा, प्रवीण सिंधू आदि इस मौके पर मौजूद रहे।