डोईवाला के चांदमारी में हाथियों ने नष्ट की फसल
Elephants destroyed crops in Chandmari of Doiwala

देहरादून,21 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार हाथियों के झुंड की आवाजाही हो रही है
इस हाथियों के झुंड के द्वारा किसानों की फसल को नष्ट किया जा रहा है
हाथियों से प्रभावित गन्ने के यह खेत डोईवाला के दुधली मार्ग पर नैंसी स्कूल से कुछ दुरी पर स्थित हैं
डोईवाला के चांदमारी निवासी आजाद सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खेतों में पिछले लगभग 5-6 दिनों से तीन हाथियों का झुंड लगातार आ धमक रहा है
हाथियों के इस झुंड के द्वारा उनकी लगभग तीन बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है
इस बारे में उन्होंने वन विभाग को एक लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है
सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर चंडी प्रसाद उनियाल घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा मौका मुआयना किया गया
वन विभाग द्वारा हाथियों से फसल नुकसान के साक्ष्य संकलन किए गए
जिसके आधार पर वन विभाग द्वारा दी जाने वाली क्षतिपूर्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है
स्थानीय किसानों ने आए दिन जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को लेकर इलेक्ट्रिक फेंसिंग को प्रभावशाली ढंग से सुचारू की जाने की मांग की है
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने कहा है कि वह वन विभाग की नीतियों के अनुसार किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं








