DehradunPoliticsUttarakhand

“पेपर लीक” मामले पर डोईवाला में फूंका “BJP सरकार” और “हाकम सिंह” का पुतला

Effigies of the BJP government and Hakam Singh were burnt in Doiwala over the paper leak case.

देहरादून,22 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज प्रदेश में Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में कथित तौर पर एग्जाम पेपर लीक होने के खिलाफ युवा कांग्रेस के द्वारा इसका तीखा विरोध किया है.

Youth Wingh of Congress burnt effigy of BJP Government and Hakam Singh in Paper leak case.

आज डोईवाला में युवा कांग्रेस के द्वारा सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार (BJP Government) और पेपर लीक में लिप्त हाकम सिंह का पुतला दहन किया है.

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने आरोप जड़ते हुए कहा कि ,”प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे देश में “पेपर लीक सरकार” के रूप जानी जाएगी

हालात ये हैं कि एग्जाम पेपर सेंटर से बाहर आने से पहले ही अभ्यर्थियों को पेपर आउट होने की खबर मिलती है.

जिससे उनका मनोबल टूट जाता है.

उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय दिखलायी पड़ता है.

श्री राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में एग्जाम पेपर का रेट 12 से 15 लाख रुपये चल रहा है.

जिससे आम अभ्यर्थी निराश और हताश है.

Youth Wingh of Congress burnt effigy of BJP Government and Hakam Singh in Paper leak case.

उन्होंने “कागजी नकल विरोधी कानून” बनाने की बजाय धरातल पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

जिला महासचिव परवादून कांग्रेस मुकेश प्रसाद ने कहा कि Chief Minister Pushkar Singh Dhami पेपर लीक मामले पर चुप है.

हाकम सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का खास आदमी माना जाता है.

यह पूर्व में भी कहीं पेपर लीक मामलों में पकड़ा गया है.

लेकिन आखिरकार किसकी शह पर यह ऐसे काम बार बार कर रहा है.

नगर अध्यक्ष कांग्रेस करतार सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसीफे की मांग की साथ ही साथ कहा पेपर लीक मामले में Central Bureau of Investigation (सीबीआई) जांच हो.

प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने वालों में जिला महासचिव कांग्रेस राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद, सुनील प्रधान,तेजपाल सिंह मोंटी, स्वतंत्र बिष्ट,शार्दुल नेगी, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी, युवा कांग्रेस के साथी विमल गोला,संजू ठाकुर हर्षित उनियाल, रोहित नेगी, शोएब आदि उपस्थित रहे.

Youth Wingh of Congress burnt effigy of BJP Government and Hakam Singh in Paper leak case.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!