
Dehradun
→ डोईवाला की गढ़वाली कॉलोनी का है यह मामला
→ पिता की शिकायत पर पुलिस ने की है पूछताछ
→ बीते 3 सालों से अपने कमरे तक सीमित था वैभव
→ कोरोना काल के बाद से ही वैभव था अलग-थलग
पुलिस उपमहानिरीक्षक और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला के रहने वाले युवक वैभव बिजल्वाण से पुलिस ने पूछताछ की है
जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं
अभी इस युवक से अगले 2 दिनों में और अधिक पूछताछ की जाएगी
→ इस्लाम के प्रति हुआ वैभव बिजल्वाण का आकर्षण
→ वैभव बिजल्वाण क्रिप्टोकरेंसी में करता था डील
→ ऑनलाइन सीखी है वैभव बिजल्वाण ने उर्दू
→ घर पर ही अन्य धर्म के रिचुअल्स को निभाता है
→ पिता के द्वारा टोकने पर उन पर हो गया हमलावर
→पुलिस ने बताया डिप्रेशन का शिकार है वैभव
→ प्रथम चरण पूछताछ में “एंटी नेशनल” बात सामने नही
→पुलिस कर रही वैभव के लैपटॉप और मोबाइल की जांच
→एक दो दिन दूसरे और तृतीय चरण की होगी पूछताछ
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वैभव बिजल्वाण की उम्र 24 साल है
वैभव डोईवाला की गढ़वाली कॉलोनी का रहने वाला है
बीते लगभग तीन साढे 3 सालों से वैभव का एबनॉर्मल बिहेवियर देखने में आया है
एसएसपी ने बताया कि वैभव अपने कमरे तक ही सीमित रहता है
जब स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई तो पुलिस टीम ने आज वैभव से पूछताछ की
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी मिली की वास्तव में यह डिप्रेशन का शिकार है इसका इस्लामिक धर्म के प्रति आकर्षण रहा है
इस्लाम धर्म से संबंधित जो भी रिचुअल्स होते हैं उसे इसमें ऑनलाइन सीखा है इन इस्लामिक प्रक्रियाओं और रीति-रिवाजों को यह प्रतिदिन अनुसरण करता है
वैभव ने ऑनलाइन उर्दू भी सीखी है
वैभव के लैपटॉप और मोबाइल फोन का पुलिस के द्वारा अध्ययन किया जा रहा है जिन से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना बनी हुई है
अभी फिलहाल पुलिस तत्काल रूप से इसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण होने की जरूरत है जिससे कल या परसों में किया जाएगा
प्रथम चरण में जो भी जानकारी मिली है किसी भी एंटी नेशनल एक्टिविटी में वैभव के शामिल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं
अन्य चरणों में जानकारी प्राप्त की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी