CrimeHaridwarNationalUttarakhand

(कांवड़ यात्रा) उत्तराखंड पुलिस “14 दिन क्वारंटाइन” से लेकर “शटल बस” से वापसी और “टैंकर से गंगाजल भेजने” की तैयारी में

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आज पुलिस मुख्यालय में इस पर मंथन करते हुए कईं निर्देश जारी किए हैं।

आज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों के अनुसार पुलिस जल्द ही जिला अधिकारियों से मिलकर प्रतिबंधित कांवड़ मेले की एस ओ पी (SOP) तैयार करेगी।

यदि कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा सकता है।14 दिन के लिए क्वारनटाईन करने हेतु निर्देश जिलाधिकारी हरिद्वार से निकलवाकर, क्वारनटाईन हेतु स्थान चिन्हित कर लिए जाएं।

धर्म और आस्था के विषय को देखते हुए डीजीपी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई कांवड़िया सड़क पर दिखाई दे तो उसे सम्मान पूर्वक सड़क से हटाकर बस या अन्य माध्यम से वापस करवाया जाए।

पुलिस अपनी ओर से सभी प्रकार के एहतियात बरतना चाहती है इसलिए निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आता है तो उसे ना रोका जाए।

सभी जिलों में दुकानदारों को पुलिस द्वारा बता दिया जाएगा कि कांवड़ से संबंधित सामग्री बेचा जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस कांवड़ मेले को प्रतिबंधित करने के बारे में कांवड़ संघ और समितियों से वार्ता कर उन्हें अवगत कराएगी जिसे थाने की जीडी में भी अंकित किया जाएगा। जिससे यदि कोई कोविड-19 महामारी एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो।

जनपद हरिद्वार में बॉर्डर के थानों के साथ ही राज्य के बॉर्डर से लगे जिलों के डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी। जिसमें टैंकरों के माध्यम से गंगाजल भेजे जाने पर विचार किया जाएगा।

ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए ट्रेनों को जनपद हरिद्वार से पहले पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से शटल बसों के माध्यम से वापस किया जाएगा।

विशेष रुप से हरिद्वारम,देहरादून,टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में कांवड़ एनफोर्समेंट टीम बनाई जाएगी जो प्रतिबंधित कांवड़ मेले के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!