31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपोर्टमेंटल स्टोर्स होंगें बंद
Departmental stores in Rishikesh and Haridwar will be closed after March 31

देहरादून,7 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : तीर्थनगरी के डिपार्टमेंटल स्टोर 31 मार्च के बाद बंद होंगे.
मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिये मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी थी.
जिसका संज्ञान लेकर कैबिनेट में 31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपोर्टमेंटल स्टोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
अब इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मंत्री डा. अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई.
तीर्थनगरी ऋषिकेश की पवित्रता और शांति को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.
31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार में डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने के कैबिनेट के फैसले के बाद,
मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और आस्था पथ पर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई:
शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री डॉ. अग्रवाल ने अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अवैध शराब बिक्री की घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर संदेह जताया.
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है और युवा मादक पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी,
वहां के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
आस्था पथ की सुरक्षा:
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने आस्था पथ पर अराजक तत्वों द्वारा रेलिंग, लाइट्स और बेंचों को नुकसान पहुंचाने पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आस्था पथ पर कड़ी निगरानी रखने और अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए.
बाहरी लोगों का सत्यापन:
डॉ. अग्रवाल ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए भी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में एसपी देहात ऋषिकेश ग्रामीण जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया,आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, थाना प्रभारी रायवाला बीएल भारती, थाना प्रभारी रानीपोखरी विकेंद्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्य बिंदु:
31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार में डिपार्टमेंटल स्टोर बंद
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
आस्था पथ पर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी निगरानी
बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए पुलिस को निर्देश