एसएसपी देहरादून ने पुलिसकर्मी किया सस्पेंड,केस दर्ज
SSP Dehradun suspended policeman, case registered

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के एक पुलिस कर्मी को धोखाधड़ी के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा में केस भी दर्ज किया गया है
किसके खिलाफ हुई शिकायत ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस लाइन में जॉनी सिंह नाम का पुलिसकर्मी तैनात है
उसके खिलाफ चंदननगर रेस्ट कैंप देहरादून के रहने वाले अमित यादव नाम के व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गयी
क्या है आरोप ?
आरोप है कि पुलिसकर्मी जॉनी सिंह अमित यादव की दूकान पर आया
उसने अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए अमित यादव से 49000/- ₹ अपने खातों में ट्रांसफर करने को कहा
साथ ही यह भी कहा कि वह उसके एवज में कैश पैसा देगा
परंतु पैसा ट्रांसफर करने के बाद जॉनी सिंह अमित यादव को पैसे ना देकर लगातार टालमटोल करता रहा
एसएसपी ने की कार्रवाई
देहरादून के एसएसपी के द्वारा पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत का संज्ञान लिया गया
एसएसपी देहरादून द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए,
जिस पर तत्काल कोतवाली नगर में उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
क्या कहा एसएसपी ने ?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त,
कानून सबके लिए है एक समान,
विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ होगी वैधानिक कार्रवाई भी :– एसएसपी देहरादून