
एक पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाना पंडित जी के लिए मुसीबत का सबब बन गया.
दरअसल एक नाबालिग लड़की की शादी के आरोप में अब पंडित जी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
> शारीरिक और मानसिक परिपक्वता पर पाणिग्रहण
> लगभग पांच महीनों से फरार चल रहे थे पंडित जी
> नाबालिग लड़की का ब्याह करवाने का है आरोप
> 55 साल के पंडित जी को कोर्ट में किया गया पेश
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
पाणिग्रहण के बाद पंडित जी फरार
हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है पाणिग्रहण संस्कार.
परिवार निर्माण के कर्तव्य निर्वाह योग्य शारीरिक ,मानसिक परिपक्वता आ जाने पर ही युवक-युवतियों का संस्कार किया जाता है लेकिन शायद देहरादून के एक पंडित जी विवाह के मंत्रोच्चार और वर वधु के प्रतिज्ञा बंधन के दौरान मंत्र बोलते वक्त सरकार द्वारा नाबालिक के विवाह को निषेध किए जाना भूल गए.
इसी भूल के चलते पंडित जी लगभग 5 महीनों से फरार चल रहे थे मामला दरअसल देहरादून के चकराता का है.
जहां 55 वर्षीय आत्माराम नौटियाल नाम के पंडित जी को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है.
क्या है मामला
दरअसल देहरादून के सेलाकुई में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी 16 वर्षीय बहन 23 दिसंबर 2021 की सुबह 6:00 बजे घर से कहीं चली गई और वापस नहीं आयी.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दिन बाद यानी कि 27 दिसंबर 2021 की रात को 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को सुमित थापा नाम के व्यक्ति के कब्जे से बरामद कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया था.