
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : सूबे की राजधानी देहरादून के होटल व्यवासियों ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक कर
चीनी मुठभेड़ में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही चाइना के सामान के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
दून होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि
जिस धोखे के साथ बॉर्डर पर चीन ने हमारे भारतीय सैनिकों को शहीद किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं।
पूरा देश सैनिकों के साथ एकजुट खड़ा है।
आज की बैठक में देहरादून के होटल व्यवासियों ने एक मत से यह निर्णय लिया है कि हम चीन के सामान का बहिष्कार करेंगें।
अपने देश में निर्मित ‘स्वदेशी’ वस्तुओ को बढ़ावा देंगें।
एसोसिएशन के द्वारा आम जनमानस से भी देश हित में चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आहवान किया गया है।
बैठक में अभिनंदन होटल के मालिक संजय गुप्ता के अलावा वुडस्टार
होटल,संगम,बालाजी,मेहरदीप,अनमोल,कमल और उत्सव होटल के मालिक उपस्थित थे।