Dehradun

शहीद तरुण भिडोला की पुण्यतिथि पर रानीपोखरी में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हुए तरुण भिडोला की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक रानी पोखरी में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हुए तरुण भिडोला की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक रानी पोखरी में माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर शहीद तरुण भिडोला को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद की वीरांगना पत्नी चंद्रा भिडोला को शॉल उड़ाकर सम्मान पत्र भेंट किया गया

इसी अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के स्वर्गीय गंगा सिंह के सुपुत्र अवतार सिंह राणा को भी शाल उढ़ा कर सम्मानित किया गया।

पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि आज हम सैनिको और शहीद के कारण ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं हमें शहीद परिवारों का सम्मान करना चाहिए।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी , कैप्टन आनंद सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, दीवान सिंह रावत, बीपी शर्मा ,योगेश पुंडीर ,बालम गुनसोला, वीरेंद्र सिंह रावत ,विक्रम सिंह, ध्यान सिंह राणा , एन.के .शर्मा , विजय भट्ट वीरेंद्र सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह रावत, सत्यपाल सिंह खत्री ,कैलाश चंद सती राजेंद्र रावत ,महेंद्र सिंह नेगी , प्रेम पुंडीर , सतीश सेमवाल , भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!