
Dehradun : कहां का है मामला ?
आज डोईवाला की सौंग नदी में एक मगरमच्छ देखा गया है
जिससे हड़कंप मच गया
सामाजिक कार्यकर्त्ता भारत भूषण पेले से प्राप्त जानकारी के अनुसार
डोईवाला के ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ आगे खत्ता क्षेत्र में एक मगरमच्छ देखा गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
किसने देखा मगरमच्छ ?
दरअसल आज दोपहर केशवपुरी के कुछ बच्चे नहाने के लिये सौंग नदी में गये
तभी उन्होंने देखा नदी के किनारे एक मगरमच्छ धूंप सेक रहा था
जिसे देखकर बच्चों में हड़कंप मच गया
सूचना मिलने पर भारत भूषण कौशल पेले मौके पर पहुंचे
पेले भाई ने देखा कि एक मगरमच्छ शोर सुनकर पानी में चला गया है
यह मगरमच्छ थोड़ी-थोड़ी देर के बाद अपना मुँह नदी के पानी से बाहर निकाल रहा था
इस मगरमच्छ की लंबाई लगभग 6 फ़ीट बतायी जा रही है
सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण मगरमच्छ को रेस्क्यू नही किया जा सका है
पहले भी मिला था डोईवाला में मगरमच्छ
फारेस्ट रेंज ऑफिसर,लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने यूके तेज से बात करते हुये बताया कि
मगरमच्छ एक वन्यजीव है
बरसात के मौसम में गंगा में जल स्तर बढ़ने पर मगरमच्छ इधर-उधर के क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं
श्री उनियाल ने बताया कि डोईवाला में पहले भी मगरमच्छ देखा गया है
आज से लगभग 5-6 साल पहले भी लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर एक मगरमच्छ आ गया था
वर्तमान में जिस स्थान पर म्यूजिकल फाउंटेन शो होता है उससे कुछ आगे एक मूर्ति लगी है
इसी स्थान पर एक खाई में एक मगरमच्छ था
जिसे ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी के द्वारा देखा गया
जिसकी लम्बाई लगभग 6 फ़ीट रही होगी
तत्कालीन वन विभाग कर्मचारी प्रीतम चौहान के द्वारा इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया था
जिसे बाद में आरक्षित पार्क क्षेत्र में छोड़ दिया गया था