Dehradun

सभासद गौरव मल्होत्रा ने लगवाया नगर पालिका की ओर से RO वाटर कूलर

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका की ओर से त्रिघराट के सभासद गौरव मल्होत्रा के द्वारा आज डोईवाला की सुगर मिल रोड पर एक वाटर कूलर लगवाया गया है

जिसकी डोईवाला व्यापार मंडल और स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गयी है

“प्याऊ” का आधुनिक रूप है वाटर कूलर : रमेश वासन

डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि पुराने जमाने में शासक अपनी प्रजा की भलाई के अनेक कार्य करते थे

जिनमें सड़क के किनारे छायादार पेड़ लगाना और राहगीरों के लिये प्याऊ की व्यवस्था प्रमुख होती थी

आज के वाटर कूलर उसी की तर्ज पर आम आदमी के लिये लगाए गये हैं

इसका लाभ विशेषकर डोईवाला के व्यापारियों को निश्चित रूप से मिलेगा व्यापार मंडल नगर पालिका और सभासद गौरव मल्होत्रा के इस कदम का स्वागत करते हैं

जनहित में कार्य कर रही नगर पालिका : सागर मनवाल

डोईवाला नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि के तौर पर बोलते हुए सागर मनवाल ने कहा कि बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर पालिका ने लगातार जनता के हित में कार्य किये हैं

सभासद गौरव मल्होत्रा द्वारा जनहित में वाटर कूलर की मांग को स्वीकार करते हुये इसे आम जनता को समर्पित किया गया है

आम जनता और व्यापारियों को मिलेगा लाभ : गौरव मल्होत्रा

नगर पालिका के वार्ड 13 से सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि बीते पांच वर्षों में उन्होंने सदैव जन समस्या के निराकारण का प्रयास किया है

श्री मल्होत्रा ने बताया कि चौक बाजार डोईवाला का हृदय है इसकी मिल रोड़ पर विशेषकर आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग खरीदारी करने आते हैं वो कपड़ों से लेकर राशन इत्यादि तमाम सामान खरीदते हैं

इस वाटर कूलर का लाभ आम जनता और खासकर व्यापारियों को मिलेगा

रिवर्स ओसमोसिस टेक्नोलॉजी पर आधारित यह वाटर कूलर जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में कारगर सिद्ध होगा

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,डोईवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन,सभासद गौरव मल्होत्रा,सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय खत्री और नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!