“डोईवाला टाउनशिप” के मुद्दे पर मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से कही यह बात
Dehradun : इंटीग्रेटेड टाउनशिप डोईवाला के मुद्दे पर आज पूर्व मंत्री और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की
जिसके बाद मीडिया को इसके बारे में वाट्सएप्प के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है
इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से कई मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श हुआ
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा डोईवाला टाउनशिप निर्माण का जो प्रस्ताव आया है वहां पर डोईवाला में काश्तकार अपनी पुश्तैनी जमीनों पर वर्षों से कृषि करते आए हैं ऐसे में उनकी जमीन चली जाने को लेकर क्षेत्र के काश्तकारों में काफी रोष है
प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराते हुए कहा कि इंटीग्रेटेड डोईवाला टाउनशिप के मुद्दे पर इस क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के द्वारा भी इसके खिलाफ खुली बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए हैं
क्षेत्र के किसान अपनी भूमि देने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
उन्होंने कहा कि इस योजना को सरकार द्वारा अपनी भूमि (सरकारी जमीन) पर बनाया जाना चाहिए ना कि किसानों की कृषि भूमि पर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला के जिस क्षेत्र में सरकार यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप ला रही है वहां देहरादून जिले की सबसे बढ़िया फसल पैदा होती है इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा गन्ना सप्लाई होता है
यहां पर 12 तरह के Herbs की खेती होती है
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला के क्षेत्र में टिहरी विस्थापित बड़ी संख्या में रहते हैं यह लोग पहले भी विस्थापन का दर्द झेल चुके हैं उन्हें दोबारा विस्थापन की ओर भेजना अन्याय होगा
क्या लिखा मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक पत्र चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सौंपा
इसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा डोईवाला क्षेत्र में “इंटीग्रेटेड टाउनशिप और एरो सिटी” निर्माण हेतु विभिन्न ग्राम सभाओं की जमीनों के अधिग्रहण के विरुद्ध क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है और लोग आंदोलन की राह पर अग्रसर है
दिनांक 25 जुलाई 2023 को मुझे भी आंदोलनकारियों के बीच जाने का अवसर मिला
डोईवाला क्षेत्र में लोगों की उपजाऊ भूमि जो सोना उगलने का काम करती है तथा क्षेत्र में बड़े स्तर पर गन्ने की खेती भी होती है जिससे डोईवाला शुगर मिल संचालित होती है
इसे देखते हुए मेरा आपसे आग्रह है कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप और एरो सिटी को अन्यत्र सरकारी भूमि पर स्थापित किया जाए ताकि डोईवाला क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को बचाया जा सके और किसानों को जो आंदोलन के लिए बाध्य हैं वह अपना आंदोलन समाप्त कर सकें
इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा
सादर प्रीतम सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया ये आश्वासन
प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस विषय को रखने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसानों की सहमति के बिना कोई भी जमीन अधिग्रहण नहीं की जाएगी
अगर किसान सहमत नहीं हुए तो टाउनशिप प्रोजेक्ट कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ,राजेंद्र शाह ,महेश जोशी आदि उपस्थित रहे