
Dehradun : डोईवाला के खैरी-फर्स्ट की घटना
आज शाम डोईवाला के खैरी गांव में एक महिला को नाग ने डस लिया है
इस महिला को तत्काल ही हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के खैरी प्रथम गांव में इंद्रजीत नाम का एक व्यक्ति रहता है जो देहरादून के कुंआवाला स्थित दून डिस्टलरी में जॉब करता है
आज शाम लगभग 6:00 बजे इंद्रजीत की पत्नी मनप्रीत कौर उम्र 35 वर्ष को उसके घर में ही नाग ने डस लिया
आप यह वीडियो YOU TUBE पर UK TEZ पर देख सकते हैं
और ऐसे डस लिया कोबरा ने
दरअसल इंद्रजीत और उसके परिवार के दो घर अगल बगल में हैं जिनको जोड़ने की 2 से 3 फीट चौड़ी गली बनी हुई है इस गली में लोहे के सरिए पाइप इत्यादि काफी सामान पड़ा हुआ है
इस गली से होता हुआ यह नाग उसके घर के कमरे में पहुंच गया
मनप्रीत जब कमरे की दरी उठा रही थी इसी वक्त कोबरा नाग ने उसके बाएं पैर में पैरों की उंगलियों से कुछ ऊपर के स्थान पर काट लिया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
सर्प मित्र “भारत भूषण पेले” पहुंचे घटनास्थल
इस घटना पर तत्काल ही डोईवाला क्षेत्र के जाने-माने सर्पमित्र भारत भूषण कौशल ‘पेले’ को संपर्क किया गया सूचना मिलते ही तत्काल पेले भाई घटनास्थल पर पहुंचे
पेले भाई के द्वारा घटनास्थल पर गली में पड़े हुए पाइप और सरियों को जब हटाया गया
तो उसके नीचे छुप कर कोबरा नाग बैठा हुआ था जिसे पेले भाई ने सुरक्षित पकड़ लिया
भारत भूषण कौशल के अनुसार इस कोबरा नाग की लंबाई लगभग साढ़े 4 से 5 फीट है
सर्प मित्र पेले ने की जनता से अपील
भारत भूषण कौशल पेले भाई ने सभी डोईवाला वासियों से बरसात के दिनों में खासतौर पर सतर्कता बरतने की अपील की है
उन्होंने कहा कि सांपों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नही करनी चाहिए
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी जीव को किसी भी प्रकार की हानि ना पहुंचाई जाए
कोई भी ऐसी घटना घटती है तो तत्काल प्रभावित व्यक्ति को डॉक्टर व हॉस्पिटल ले जाया जाए