
DEHRADUN CNG GAS LEAK देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आज सीएनजी गैस लीक के एक मामले में समय रहते एहतियातन कदम उठा लिए गए जिसके तहत मार्ग से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर यह मामला डोईवाला देहरादून मार्ग पर हर्रावाला में हुआ है
डोईवाला-देहरादून मार्ग में हर्रावाला पुलिस चौकी से कुछ ही दुरी पर लक्ष्मण एन्क्लेव है जहां सीएनजी पाइपलाइन से गैस रिसाव की घटना हुई है
यह सीएनजी गैस पाइपलाइन गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा बिछायी गयी है
आज जिसका पाइप लक्ष्मण एन्क्लेव के पास फट गया
जिसके चलते तेजी से गैस रिसाव होने लगा
घटना की सूचना पर गेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हर्रावाला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची
कंपनी के द्वारा गैस पाइपलाइन के वाल्व को बंद कर दिया गया
इस दौरान पुलिस द्वारा एक तरफ के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट कर दिया गया
फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नही है