Dehradun

95.2 % मार्क्स के साथ किरन दीप कौर स्कूल टॉपर,शत-प्रतिशत रहा रेडियंट पब्लिक स्कूल का रिजल्ट

विनीता लोधी 95% रेडियंट पब्लिक स्कूल,क्लास 10
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
आर्यन सिंह चौधरी 91%,रेडियंट पब्लिक स्कूल,क्लास 10

देहरादून : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा

आज घोषित क्लास 10 के रिजल्ट में डोईवाला के

रेडियंट पब्लिक स्कूल का एग्जाम रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है।

रामेश्वर प्रसाद लोधी,प्रबंधक,रेडियंट पब्लिक स्कूल,

जिस पर स्कूल मैनेजमेंट के रामेश्वर लोधी,मनीष नैथानी और

नगीना रानी ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी स्टूडेंट्स,उनके पेरेंट्स को बधाई दी है।

नगीना रानी ,प्रबंधक,रेडियंट पब्लिक स्कूल

उन्होंने बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल टीचिंग स्टाफ की भी प्रशंसा की है।

स्कूल प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि

किरन दीप कौर 95.2%, विनीता लोधी ने 95%,

मनीष नैथानी,प्रबंधक,रेडियंट पब्लिक स्कूल

आर्यन सिंह चौधरी ने 91% मार्क्स प्राप्त किये हैं

इनके अलावा यश जिंदल 90%, स्नेहा बलूनी ने 87%

यश जिंदल 90%,रेडियंट पब्लिक स्कूल,क्लास 10

अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

इस वर्ष रेडिएंट स्कूल से कुल 68 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में सम्मिलत हुए।

स्नेहा बलूनी,87%,रेडियंट पब्लिक स्कूल,क्लास 10

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!