DehradunPolitics

भाजपा पदाधिकारियों का डोईवाला तहसीलदार पर स्वीकृत प्रोटोकॉल से छेड़छाड़ का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के द्वारा आज उप जिलाधिकारी डोईवाला को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया.
जिसमें कहा गया है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के द्वारा भेजे गये तथा जिला अधिकारी देहरादून द्वारा स्वीकृत प्रोटोकॉल के साथ तहसीलदार डोईवाला के द्वारा छेड़छाड़ की गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : ज्ञापन में बताया गया है कि जिला अधिकारी देहरादून के द्वारा भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के पत्रांक UKBJPPHQ/GS3/014 में उल्लेख के अनुसार दिनांक 14 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 बजे पर्यावरण वन एवं जलवायु राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उत्तराखंड प्रवास पर आए थे.

जिनके आगमन के लिए भाजपा मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर से बृजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला ,जोगेंद्र पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, रविंद्र राणा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश ,राजेंद्र तड़ियाल जिला महामंत्री ऋषिकेश, मनोज ध्यानी जिला उपाध्यक्ष ,पंकज शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,सुमित कुमार मंडल अध्यक्ष न,रेंद्र नेगी मंडल अध्यक्ष ,विशाल छेत्री ,अंकित बिजल्वाण,प्रतीक कालिया का नाम शामिल था.

ज्ञापन में कहा गया है कि स्वीकृति के बाद भी तहसीलदार डोईवाला द्वारा किसी भी भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी को स्वागत करने के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भारी आघात लगा है क्योंकि उक्त पत्र भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उत्तराखंड द्वारा जारी किया गया था.

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा शिकायत करने पर तहसीलदार डोईवाला मौके पर उपस्थित नहीं हुए हालांकि केंद्रीय मंत्री द्वारा उनके विषय में जानकारी लेनी चाही गई थी.

ज्ञापन में इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी से कार्रवाई करने की प्रार्थना की गई है.

ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण ,मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, मंगल सिंह रौथाण, प्रेम कुमार,मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!