Bhartiya Janta Party Doiwala mandal adhykash Narendra Negi underlined the importance of “Saral Mobile App” in success of party in the upcoming local body election in 2023 and Loksabha election in 2024.
14 शक्ति केंद्रों के 14 डाटा एंट्री कार्यकर्ताओं की सूची जारी
मीडिया प्रभार भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने मंडल के 54 बूथो के 14 शक्ति केंद्रों पर सरल एप द्वारा डाटा एंट्री करने वाले 14 कार्यकर्ताओं की सूची जारी कर दी है.
उन्होंने कहा कि सभी सरल एप् डाटा एंट्री करने वाले कार्यकर्ताओं,अल्पकालीन विस्तारक,शक्ति केंद्र प्रभारी,शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों से अनुरोध किया किअपने-अपने शक्ति केंद्रों पर जाकर कार्यकर्ताओं से सरल एप डाउनलोड करवाएं.
2023 नगर पालिका और 2024 लोकसभा चुनाव में “सरल एप” महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि सरल एप के माध्यम से भाजपा के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं आदि के बारे में आसानी से जानकारी दी जा सकती है.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जनता से संपर्क कर होने वाले नगर पालिका 2023 और लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारियों बेहतर तरीके से करने का आहवान किया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डिजिटल विवरण की अहम भूमिका : रविंद्र बेलवाल
डाटा प्रबंधन समिति मंडल संयोजक रविंद्र बेलवाल ने कहा कि पार्टी के प्रति रुझान रखने वाले हर व्यक्ति का पूरा विवरण डिजिटल रूप से तैयार करना है.
जिन बूथों पर बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं थी इन सभी बूथो पर अपनी मजबूती बढ़ाने के लिए सरल ऐप को माध्यम बनाया गया है.
बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है आगामी दिनों में हर कार्यकर्ताओं को उसके काम से पहचान मिलेगी.
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल,मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पम्मी राज, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, मंत्री गणेश रावत, सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पंवार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा,मंडल मंत्री संतोषी बहुगुणा,बॉबी शर्मा,हृदय राम डोभाल,जगदीश प्रसाद गैरोला,जगत सिंह असवाल, सुंदर लोधी,डॉ बीएस सोढ़ी,रश्मि, गुड्डू मिश्रा, ईश्वर रौथाण,कृष्णा तड़ियाल नीलम नेगी, कोमल देवी, सरिता गुसाईं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.