HealthNationalUttarakhand

टूरिस्ट स्पॉट और “हिल स्टेशनों” पर भीड़ से “हिली सरकार” केंद्रीय गृह सचिव ने की मीटिंग

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

 नई दिल्ली : देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों और हिल स्टेशनों पर पर्यटकों द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की घोर अवहेलना को दिखाने वाली मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने विभिन्न कदमों की समीक्षा की है

इस समीक्षा बैठक के दौरान गोवा,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,केरल,राजस्थान,तमिलनाडु,उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के समग्र प्रबंधन के साथ-साथ वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति पर चर्चा की गई।

देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने विशेष जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है।

उन्होंने सभी राज्यों को अपनी ओर से पहल करते हुए लोगों द्वारा मास्क पहनने सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षित व्यवहार के संबंध में बताए गए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

यह पाया गया कि कोविड की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने की गति देश के विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक जैसी नहीं है।

इसके साथ ही यह भी पाया गया कि वैसे तो कोविड पॉजिटिव मामलों की समग्र दर संभवत: घटती जा रही है,

लेकिन राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड पॉजिटिव मामलों की दर 10% से अधिक है, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।
राज्यों से ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार’ की पांच सूत्री रणनीति का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

भविष्य में कोविड के मामलों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त बुनियादी ढांचागत सुविधाओं (विशेषकर ग्रामीण, उपनगरीय और आदिवासी या जनजातीय क्षेत्रों में) की तैयारी करने की भी सलाह दी गई।

बैठक में डॉ. वी.के. पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग; सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार; महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद; और आठ राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!