भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने कृषि कानून वापसी घोषणा पर ढोल पटाखों के साथ बांटी मिठाई
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानून वापस होने की घोषणा पर अपनी खुशी का इजहार किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
आतिशबाजी के साथ ही बजे ढोल,बंटी मिठाई
आज सुबह भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सरदार परमजीत के नेतृत्व में शुगर मिल डोईवाला पर एकत्रित हुए
जहां सबसे पहले भारतीय किसान यूनियन के द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए किसानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई
भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी हरेंद्र बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं
लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री को Minimum Support Price न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून के साथ ही
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को ₹10000000 ( एक करोड़ ) व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की भी मांग करते हैं
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शुगर मिल से ढोल-पटाखों के साथ नारेबाजी करते हुए डोईवाला चौक से होते हुए मिस्सरवाला रोड तक गए
इस दौरान कृषि कानून वापसी की खुशी में कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई का वितरण किया गया
विरोध के लिये दी चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक राकेश शर्मा से वार्ता की
यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि शुगर मिल डोईवाला के पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले उत्तराखंड सरकार के द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया जाता है
तो पेराई सत्र पेराई सत्र उद्घाटन के दिन कार्यक्रम में आने वाले मंत्री का यूनियन के द्वारा विरोध किया जाएगा
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी हरेंद्र बालियान ,चौधरी रणबीर सिंह, जिला अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह ,मोहन सिंह मोनी ,
कमल अरोड़ा ,हरजीत सिंह ,हरविंदर सिंह, साहब सिंह ,अजीत सिंह, जगबीर सिंह, लखबीर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे