DehradunUttarakhand

डोईवाला चौक पर “सड़क की हुई फीते से नपाई”,बाजार में मचा हड़कंप

Dehradun : आज दोपहर हुई सड़क की नपाई

आज दोपहर डोईवाला चौक पर सड़कों की नपाई होने से बाजार में हड़कंप मच गया

दुकानदार और राहगीर भी देख कर चौकन्ने हो गए कि आखिर यह माजरा क्या है ?

दरअसल आज दोपहर लगभग 1:00 बजे डोईवाला चौक बाजार पर खाकी वर्दी धारी दो व्यक्ति हाथ में टेप Measuring Tape लिए हुए सड़क की नपाई करने लगे

सबसे पहले उन्होंने डोईवाला के गुप्ता मेडिकल स्टोर के नजदीक से सड़क के आर-पार लंबाई को नापा

इसके बाद वह डोईवाला की रेलवे रोड की ओर गए जहां उन्होंने डिवाइडर के पास से सड़क की नपाई करी

इसी प्रकार डोईवाला चौक पर स्थित सिद्धांत मेडिकल स्टोर के नजदीक भी इन लोगों के द्वारा सड़क की माप जोख की गई

इस प्रकार की माप-जोख से दुकानदार और आसपास के लोग भी भौचक्के गए

क्या है दुकानदारों और स्थानीय जनता के चौंकने की वजह ?

गौर तलब है कि डोईवाला में कथित तौर पर नई टाउनशिप बसाये जाने और कथित तौर पर चीनी मिल बंद किये जाने के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय किसान बीते 18 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं

जिनके द्वारा बाकायदा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में महापंचायत भी बुलाई गई

इसके बाद 13 अगस्त को ट्रैक्टर रैली भी निकल गई

इसी दौरान एक अवसर ऐसा भी आया जब कथित तौर पर टाउनशिप एक्सपर्ट प्रोफेसर एस एन राव कुछ लोगों के साथ माजरी क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते भी देखे गए

इन तमाम परिस्थितियों के बीच डोईवाला चौक पर आज जिस प्रकार से खाकी वर्दी में दो व्यक्ति और उनके साथ एक व्यक्ति डायरी और पेन लेकर सड़क की माप-जोख कर रहे थे स्थानीय जनता और दुकानदारों के कान खड़े होना स्वाभाविक है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

क्या है असली माजरा ?

चलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण का असली और वास्तविक पहलू क्या है ?

कौन था पहली सरकारी कार में सवार ?

यूके तेज के द्वारा डोईवाला चौक पर दो अलग-अलग सरकारी वाहनों में सवार अधिकारियों से जब इस बारे में पूछताछ की गई

तो पाया गया की पहली कार उत्तराखंड परिवहन विभाग की थी जिसमें ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफिसर अनिल कुमार डोईवाला चौक पर उपस्थित थे जिनकी निगरानी पर उनके अधीनस्थ कर्मचारी यह सड़क की माप-जोख कर रहे थे

कौन था दूसरी सरकारी कार में सवार ?

इसके अलावा एक दूसरी सरकारी कार में राज्य कर अधिकारी फतेह सिंह चौहान मौके पर डोईवाला चौक पर उपस्थित थे

यूके तेज से बात करते हुए ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन विभाग के द्वारा डोईवाला में एनपीआर कैमरे लगाए जाने हैं जिसके लिए यह सड़कों की नपाई की जा रही है

मौके पर उपस्थित राज्य कर अधिकारी फतेह सिंह चौहान ने बताया कि वह उत्तराखंड में जीएसटी अधिकारी है

जीएसटी कर चोरी रोकने के उद्देश्य से भी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरों Automatic Number Plate Recognition Camera का लगाया जाना अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है

इस दृष्टि से भी यह कार्रवाई की जा रही है ताकि एक सही स्थान पर इन कैमरा को इंस्टॉल किया जा सके

जीएसटी अधिकारी फतेह सिंह चौहान ने बताया कि एक बार माप-जोख पूरी किए जाने के बाद विभाग के स्तर से उचित समय पर यह एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे

आईए जानते हैं क्या है एनपीआर कैमरा NPR Camera ?

एनपीआर कैमरे की फुल फॉर्म है नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा Number Plate Recognition Camera 

यह एक ऐसा कैमरा होता है जो वाहनों के नंबर प्लेट को पढ़ लेता है

इसको ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कहा जाता है

यह डाटा कई प्रकार से महत्वपूर्ण होता है यह राज्य में जीएसटी टैक्स चोरी रोकने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है

इसके अलावा परिवहन विभाग के लिए भी यह डाटा बड़ा ही महत्वपूर्ण है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!