CrimeDehradun

अंकिता भंडारी हत्याकांड : ऋषिकेश एम्स (पोस्टमार्टम हाउस के बाहर) पहुंची भाजपा विधायक की गाड़ी पर भीड़ का हमला

> यमकेश्वर से भाजपा विधायक की गाडी पर हमला
> एम्स,ऋषिकेश के बाहर हुआ उनकी गाडी पर हमला
> रेनू बिष्ट हैं भारतीय जनता पारी की विधायक
> सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका पर भीड़ का हमला
> भीड़ ने हमला करते हुये कार के शीशे तोड़े
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर.पी.सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं पहाड़ की शांत जनता अंकिता हत्याकांड पर आगबबूला है.

आज सुबह एसडीआरएफ की टीम के द्वारा ऋषिकेश के चीला पावर हाउस से अंकिता भंडारी की लाश बरामद की गई है जिसके बाद ऋषिकेश के एम्स में उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

इसी दौरान एम्स ऋषिकेश के बाहर बड़ी संख्या में जनता एकत्रित है.

आज जब यमकेश्वर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रेणु बिष्ट एम्स ऋषिकेश के बाहर पहुंची तो जनता के द्वारा गुस्से में उनकी कार पर हमला कर दिया गया.

भीड़ के द्वारा विधायक रेनू बिष्ट की काले रंग की कार संख्या DL3C BX 2749 को क्षति पहुंचायी गयी है.

भीड़ का कहना था कि रेनू बिष्ट सत्तापक्ष की विधायक हैं और उनके वहां उपस्थित होने से अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है.

ऐसी शंका जाहिर करते हुए भीड़ ने उनकी गाड़ी पर तोड़फोड़ की उनकी गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया साइड का शीशा भी तोड़ने के प्रयास किए गए लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के द्वारा उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!