डोईवाला में अपनी हेल्थ सर्विसेज दे रहे आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा तेलीवाला में एक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है.
> स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाएं दे रहा आर्यन हॉस्पिटल
> गाँधी-शास्त्री जयंती पर फ्री हेल्थ कैंप आयोजित
> डॉ गजेंद्र नागर सहित डॉ और स्टाफ रहा मौजूद
> 227 ग्रामीणों ने उठाया निःशुल्क शिविर का लाभ
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा आज 2 अक्टूबर पर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर डोईवाला के तेलीवाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों द्वारा इस शिविर का लाभ उठाया गया.
आर्यन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ गजेंद्र नागर ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला क्षेत्र में लगातार अपनी बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रहा है जहां प्रशिक्षित स्टाफ और कुशल डॉक्टर के द्वारा अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है.
कोरोना काल में भी आर्यन हॉस्पिटल मरीजों के लिए बेहद कारगर साबित रहा है.
डॉ नागर ने बताया कि हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर डोईवाला के आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निशुल्क हेल्थ कैंप लगाए जाते हैं जिसमें डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाता है.
आज डोईवाला के तेलीवाला में हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किए गए हेल्थ कैंप में 227 व्यक्तियों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया.
आर्यन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किए गए इस हेल्थ कैंप में मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर गजेंद्र नागर ,डॉ पुनीत, डॉ शामी, डॉ शीनम, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट अजय मलिक, गुल्फशा,सुरुचि,साक्षी, वर्षा, पूजा, सुखमनी, गुलिस्ता फार्मेसी विक्की, लैब शशांक,कोमल, मेनेजमेंट स्टाफ प्रिंस, संदीप, मनीष आदि उपस्थित रहे.