CrimeDehradunUttarakhand

पुलिस ने पकड़ा देहरादून में देह व्यापार का धंधा,पति-पत्नी सहित ग्राहक गिरफ्तार,2 लड़कियां रेस्क्यू

Anti human Traffic Unit busted flesh trade in posh area of  Dehradun.
देहरादून में अनैतिक व्यापार के संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा कार्रवाई की गई है इस मामले में जहां तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं दो पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू भी किया गया है.
>देह व्यापार के धंधे को लेकर पति-पत्नी गिरफ्तार
>मौके से मिली आपत्तिजनक सामग्री,ग्राहक भी अरेस्ट
>देहरादून के पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार
>ग्राहक की डिमांड पर बुलायी जाती थी बाहर से लड़कियां
>1500 से लेकर 10000 से 15000 रुपये तक था चार्ज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

देहरादून के पॉश इलाके में देह व्यापार

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र के अंतर्गत सेवन कला के घनी आबादी वाले यमुनोत्री एंक्लेव में एक महिला मकान किराए पर लेकर बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार का धंधा चला रही थी इस मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा कार्यवाही की गई है.

सविता उर्फ़ अंजली नाम की एक महिला सेवला कलां के घनी आबादी वाले यमुनोत्री एंक्लेव में अपने पति के साथ कमरा किराए पर लेकर उसमें काफी दिनों से अवैध देह व्यापार का धंधा चला रही थी.

जब उसकी भनक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को लगी तो उन्होंने अपने स्तर से इन पति-पत्नी की सत्यता की जांच गोपनीय तरीके से की तो उनकी जांच में यह बात सही पाई गई

जिसको लेकर पुलिस टीम ने जब कल रात में इस मकान पर दबिश दी तो मकान के अंदर तीन महिलाएं और दो व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाते हुए मिले.

इनके कमरे से कईं आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त की गई है.

दो लड़कियां की गयी रेस्क्यू 

पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मौके से रेस्क्यू की गई 2 महिलाओं ने बताया कि वह गरीबी और मजबूरी के कारण इन दोनों पति-पत्नी के द्वारा पैसों का लालच दिए जाने पर यह अवैध कार्य कर रही थी.

इस वजह से इन दोनों पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है जबकि अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी सहित ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है.

तो ये था गंदा-धंधा करने का तरीका

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन दोनों पति पत्नी ने बताया कि वह काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे हैं वह शहर के और भीड़-भाड़ वाले इलाके में ऐसा मकान किराए पर लेते थे जिसमें मकान मालिक नहीं रहता था.

पति पत्नी होने के कारण इनको आसानी से मकान किराए पर मिल जाता था इसके बाद यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेकों ग्राहकों से संपर्क करते थे.

ग्राहकों की डिमांड बेस्ड था धंधा

ग्राहकों की डिमांड के अनुसार यह बाहर से लड़कियां बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे.

यह लोग ग्राहक की डिमांड के अनुसार उनको अपना कमरा अवैध कार्य के लिए उपलब्ध कराते थे यदि कोई ग्राहक बाहर सर्विस मांगता था तो सविता का पति गाड़ी से लड़कियों को सप्लाई करता था यह लोग 1500 से लेकर 10000 से 15000 तक ग्राहकों से रुपए लेते थे.

यह लोग एक जगह में 6 से 7 महीने से ज्यादा किराए पर नहीं रहते थे ताकि आसपास के लोगों को इनमें ज्यादा शक ना हो.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. * सविता उर्फ अंजलि पत्नी दिलीप कुमार निवासी लतीफपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल सेवलकला यमनोत्री एन्क्लेव फेस 2 थाना पटेल नगर देहरादून , उम्र 34 वर्ष ( संचालक) ~~

2. दिलीप कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी लतीफपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल सेवला कलां यमनोत्री एन्क्लेव फेस  थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 37 वर्ष ( संचालक)

3.अर्जुन सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी भुट्टोवाला चन्द्रमणि चोइला थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 30 वर्ष

रेस्क्यू की गई महिला 02 ,उम्र 25 औऱ 29 वर्ष

बरामदगी – नगद 14 हजार 600 रुपए, 04 मोबाइल फोन एवं 40 आपत्ति जनक सामग्री
रेड एंड रेस्क्यू टीम

पुलिस टीम
1- उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी प्रभारी
A.H.T. U देहरादून
2- म0उ0नि0 अनीता नेगी A.H.T. U देहरादून
3- कां0सहदेव त्यागी A.H.T. U
4- मoहै0कांo रचना A.H.T. U
5- मo कांo रैना A.H.T.U

थाना पटेलनगर पुलिस टीम

1. उ0नि0 सुनील चौकी isbt
2.का0 विनोद बचकोटी isbt
3.का0 सामन्त isbt

NGO

1. ज्ञानेंद्र कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!