CrimeDehradunUttarakhand

12 साल की बच्ची का किया पीछा और थमा दिया गिफ्ट,देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने एक नाबलिग बच्ची का पीछा करने व अन्य आरोपों के चलते एक युवक को गिरफ्तार किया है

कब और कहां का है मामला ?

यह मामला देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र का है

घटना 22 मार्च 2024 की है

यहां रहने वाला गुड्डू नाम का एक युवक इस मामले का आरोपी है

गुड्डू की उम्र 20 वर्ष है

जबकि बच्ची 12 वर्ष की नाबालिग है

पीछा कर थमा दिया गिफ्ट

बच्ची की माँ ने रानीपोखरी पुलिस को लिखित तहरीर दी है

उसने बताया कि 22 मार्च को उसकी बेटी सामान खरीदने बाजार गयी थी,

वापस घर आते समय एक व्यक्ति द्वारा उसका पीछा किया गया,

जिससे उनकी पुत्री काफी घबरा गई

पीछा करने वाले व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को एक पॉलिथीन के बैग में चॉकलेट, फ्रूटी व 100 का नोट दिया

जिस पर एक मोबाइल नंबर व नाम गुड्डू लिखा था

बेटी को गिफ्ट ,माँ को गाली और धमकी

नाबालिग बच्ची ने पीछा करने वाले व्यक्ति द्वारा दिया सामान अपनी माँ को सौंप दिया

जब बच्ची की माँ ने 100 रुपये के नोट पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया

तो उसके द्वारा साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में बच्ची की माँ के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर रानीपोखरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

थाना रानीपोखरी पर तत्काल मु0अ0सँ0- 24/2024 धारा 354(घ)/504/506 भादवी व 11(vi) /12 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी गुड्डू हुआ गिरफ्तार

अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए रानीपोखरी पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी कर आज दिनाँक 27/03/2024 को अभियुक्त गुड्डू कुमार को शिव मन्दिर लिस्ट्राबाद रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

गुड्डू कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम वैखबिरा मझोलिया, विरति चंपारण, बिहार, उम्र 20 वर्ष

पुलिस टीम

1- म0उ0नि0 ज्योति
2- का0 रवि कुमार
3- का0 दिनेश दिलवाल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!