DehradunUttarakhand

डोईवाला के लालतप्पड़ में चलते ट्रक में लगी आग

A moving truck caught fire in Laltappad of Doiwala

देहरादून,14 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के लालतप्पड़ में एक चलते ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक देहरादून से हरिद्वार की दिशा में जा रहा था.

जब यह ट्रक लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहा था तभी बाल कुंवारी नामक स्थान पर चलते ट्रक में आग लग गई.

आग का पता चलने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक से बाहर निकल गया.

इस घटना की सूचना पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से दी गई.

सूचना मिलने पर लालतप्पड़ पुलिस मौके पर पहुंची

इसके साथ ही लालतप्पड़ फायर स्टेशन से अग्निशमन दल भी घटना स्तर पर पहुंचा.

फायर ब्रिगेड के द्वारा ट्रक की आग को बुझाया गया.

मौके पर पुलिस द्वारा कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया.

इस घटना में ट्रक खाली होने की वजह से अधिक नुकसान नहीं हुआ है.

हालांकि ट्रक का ढांचा लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!