DehradunUttarakhand

जबरन धर्मान्तरण प्रयास के खिलाफ डोईवाला में बजरंग दल का प्रदर्शन,मुकदमा दर्ज

Bajrang Dal protests in Doiwala against forced conversion attempt, case filed

देहरादून,30 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के रहने वाली एक महिला को बहला-फुसलाकर जबरन धर्मान्तरण करने के प्रयास के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बीते रोज प्रखर हिंदूवादी नेता नरेश उनियाल के नेतृत्व में डोईवाला में एक विरोध-प्रदर्शन किया गया.

डोईवाला के वार्ड संख्या 14 की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उस पर जबरन धर्मान्तरण का दबाव बनाया जा रहा है.

इस महिला ने बताया कि करीब 2 महीने पहले अलीगढ के रहने वाले रेशमा और शाहरुख़ नाम के दंपत्ति से उसकी जान पहचान हुई.

जिसके बाद इस दंपत्ति ने अलीगढ के ही रहने वाले कबीर नाम के व्यक्ति से उसकी जान पहचान करायी.

आरोप है कि उससे मित्रता करने के लिए दबाव बनाया.

यह दंपत्ति उसके पति की शराब की लत का हवाला देते हुए उसे अपना धर्म बदलकर कबीर से शादी के लिए दबाव बनाने लगा.

आरोप है कि दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को कबीर उसके मायके में आकर उसे बहला फैसला कर अपने साथ अलीगढ़ ले जा रहा था.

लेकिन रेलवे स्टेशन पर उसके रिश्तेदार और अन्य लोगों ने आकर उसे बचा लिया.

बीते रोज 29 अक्टूबर 2025 को हिंदूवादी नेता नरेश उनियाल के नेतृत्व में अविनाश सिंह,सतोष राजपूत आदि के साथ एक विरोध-प्रदर्शन किया.

जिस दौरान “जय श्री राम” के नारे भी लगाये गये.

इस दौरान डोईवाला कोतवाली पहुंचकर पीड़ित महिला द्वारा रेशमा,शाहरुख और कबीर के खिलाफ जबरन धर्मान्तरण प्रयास के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी है.

इस मामले में महिला की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में एक मुकदमा संख्या 281/2025 दर्ज किया गया है.

यह मुकदमा उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम -2018 की धारा 3,5 तथा भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 84 के तहत दर्ज किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!